इंदौर में बारिश का सिलसिला जारी  अभी तक कोटे से ज्यादा बारिश!  

इंदौर में बारिश का सिलसिला जारी 


अभी तक कोटे से ज्यादा बारिश! 
पिछले 24 घंटे में इंदौर में 1 इंच बारिश हो गई है। रुक-रुककर रिमझिम रूप से हो रही इस बारिश के कारण चारो तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा हैं। लगातार पानी गिरने से जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है।
इंदौर। शहर में औसत बारिश का आंकड़ा 34 इंच से आगे निकल गया। अब जो बारिश हो रही है, बोनस है। अभी तक शहर में 36 इंच से ज्यादा ज्यादा बारिश हो चुकी है। शनिवार से शहर में बारिश का जो दौर शुरू हुआ, वो सोमवार में जारी रहा। रविवार-सोमवार रात पूरे समय बारिश हुई! लगातार हो रही बारिश शहर निचले इलाकों में पानी भर गया और जनता परेशान होने लगी है। धीमी गति से होने वाली रिमझिम बारिश ने जनजीवन अस्त- व्यस्त कर दिया है। 
  मौसम विभाग के अनुसार कल सुबह 8.30 बजे से लेकर आज सुबह 9.30 बजे तक कुल 25 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। कल रात में भी शहर में लगातार बारिश होती रही, इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लगातार हो रही इस बारिश से सड़कों पर जलजमाव हो गया है। इसके साथ ही कच्चे क्षेत्रों में चारो और कीचड़ हो गया। बारिश का यह सिलसिला अभी बना हुआ हैं। सोमवार सुबह से लगातार बारिश हो रही। मौसम विभाग के विशेषज्ञों का कहना है कि अभी बारिश का ये दौर जारी रहेगा। बारिश के कारण स्कूलों में आज उपस्थिति भी कम रही। लगातार बारिश के कारण सुबह जब स्कूल जाने का समय हुआ तो बच्चे अनिंद्रा थे आज अधिकतम बच्चों ने बारिश के कारण छुट्टी बनाई 
 इंदौर की सामान्य आवश्यकता के अनुसार बारिश का कोटा पूरा हो गया है। यह कोटा हो जाने के बाद भी अभी बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग के अनुसार इस वर्ष अब तक 912 मिलीमीटर बारिश रेकार्ड की गई है अभी बारिश का दौर जारी होने के कारण यह माना जा रहा हैं कि यदि इस वर्ष इंदौर में बारिश 40 इंच से ज्यादा हो जाए तो भी कोई आश्चर्य नहीं किया जाना चाहिए।
  देपालपुर और गौतमपुरा में सबसे अधिक बारिश हुई है। कृषि विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष अब तक हुई बारिश में देपालपुर तहसील में सबसे ज्यादा 1153 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। जबकि, गौतमपुरा में 1015, इंदौर तहसील में 915, सांवेर में 830 और महू में 741 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। 

सारे तालाब लबालब 
 इंदौर में लगातार हो रही बारिश से तालाबों में उनकी चैनल के माध्यम से पानी पहुंचने का सिलसिला तेज हो गया है। हाल ही में जिला प्रशासन और निगम के द्वारा तालाब के चैनल तक किए गए निर्माण हटा दिए हैं। इसके साथ ही जिन स्थानों पर इस चैनल को बंद कर दिए थे उन स्थानों पर भी कार्रवाई करते हुए चैनल का रास्ता खोल दिया है। इसका परिणाम यह है कि अब तालाबों में तेज गति से पानी पहुंच रहा है।