खजराना के गणेश मंदिर में भारी भीड़
गणेश का तिरूपति बालाजी जैसा श्रृंगार
इंदौर। खजराना गणेश मंदिर पर चल रहे गणेश महोत्सव में दिनों दिन भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। प्रतिदिन औसतन एक लाख श्रद्धालु यहां दर्शन एवं पूजा-अर्चना के लिए पहुँच रहे हैं। मंदिर प्रबंधन द्वारा की गई व्यवस्थाओं के कारण दर्शन में आधे घंटे से अधिक का समय नहीं लग रहा है।
भक्त मंडल के संयोजक ने बताया कि भजन गायक गन्नू महाराज और उनके साथियों ने देर रात तक हजारों भक्तों को भक्तिभाव में बांधे रखा। प्रतिदिन हो रही भजन संध्या में एसके सक्सेना एवं साथियों की भजन संध्या हुई। 7 को नागर ब्राम्हण जय हाटकेश्वर सांस्कृतिक मंच की भजन संध्या होगी और अशोक ऐरन परिवार की ओर से उड़द के लड्डुओं का भोग लगेगा। 8 सितंबर को पूजा पालीवाल की भजन संध्या और सुभाष बजरंग की ओर से लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा। 9 सितंबर को अशोक पांचाल की भजन संध्या एवं डी.एच. गोयल की ओर से ड्रायफ्रूट्स के लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा। 10 सितंबर को अशोक भैया सरकार की भजन संध्या होगी और नीलेश दूधिया परिवार की ओर से मूंग के 11 हजार लड्डुओं का भोग समर्पित होगा। बुधवार 11 सितंबर को भावेश सोनी की भजन संध्या एवं शैलेंद्र मित्तल अगरबत्ती वालों की ओर से चवले के लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा। मंदिर पर भक्तों का मेला जुटा हुआ है। प्रतिदिन सुबह संस्कृत पाठशालाओं के वेदपाठी विद्वानों द्वारा गणपति अथर्वशीर्ष की मंगल ध्वनि भी गूंज रही है। स्वर्ण मुकुट में सजे खजराना गणेश के दर्शनों के लिए दूर-दूर के श्रद्धालु आ रहे हैं।
तिरूपति बालाजी का श्रृंगार
मरीमाता चौराहा स्थित श्री सिद्ध विजय गणेश मंदिर पर बीती रात गणेशजी का तिरूपति बालाजी के रूप में मनोहारी श्रृंगार किया गया। 11 विद्वानों ने गणेशजी को 56 भोग समर्पित किए। संयोजक ने बताया कि सिद्ध विजय गणेश मंदिर पर प्रतिदिन भक्तों का मेला जुट रहा है। मंदिर के पुजारी पं. महेंद्र शास्त्री एवं साथियों द्वारा तिरूपति बालाजी के रूप में किया गया। हजारों दर्शकों ने अपने मोबाईल कैमरों में भी यह छवि कैद कर ली। उधर, भजन संध्या के क्रम में कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से देर रात तक भक्तों को बांधे रखा। यहां 7-8 सितंबर को सत्यवादी वीर तेजाजी की कथा होगी, जो पिछले कई वर्षों से उज्जैन के प्रख्यात पीरू पहलवान करते आ रहे हैं। मंदिर पर दर्शनों की व्यवस्था इस तरह की गई है कि किसी भी भक्त को आधे घंटे से अधिक का समय नहीं लगे। विधायक रमेश मेंदोला एवं आकाश विजयवर्गीय ने दर्शन एवं आरती के पश्चात भक्तों के बीच प्रसाद वितरण भी किया।