जिला प्रशासन का गुरुकृपा और मदनी होटल पर छापा

जिला प्रशासन का गुरुकृपा और मदनी होटल पर छापा
इंदौर। कलेक्टर लोकेश जाटव के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा आबकारी ,श्रम विभाग, खाद्य विभाग द्वारा एडीएम बीबीएस तोमर के निर्देशन में एसडीएम के द्वारा  छापा मारा गया। प्रशासन के द्वारा सरवटे बस स्टैंड स्थित होटल गुरुकृपा, मदनी होटल की जांच की जहा किचन में गंदगी थी। इसके चलते खाद विभाग द्वारा खाने के सैंपल जप्त किए गए। कार्यवाही जारी है।


Popular posts