15 एकड़ जमीन पर मंडी के दुकानदारों का कब्ज़ा! 

15 एकड़ जमीन पर मंडी के दुकानदारों का कब्ज़ा! 


इंदौर। शहर की चोइथराम सब्जी मंडी की 15 एकड़ जमीन कतिपय दुकानदारों ने कब्जा कर रखी है। इस जमीन को मुक्त कराने जिला प्रशासन शीघ्र ही नोटिस जारी करने जा रहा है। इसके बाद जमीन प्रशासन अधिग्रहित कर लेगा। कागजों पर चोइथराम मंडी का क्षेत्रफल 96 एकड़ दर्शाया गया है। जबकि, वास्तविक में वह 81 एकड़ में संचालित हो रही है। 

  अभी तक मंडी प्रशासन और न जिला प्रशासन ने इस 15 एकड़ जमीन को लेकर कोई सुध नहीं ली! धीरे-धीरे मंडी में व्यापार बढ़ता जा रहा है, जिससे अब मंडी की का आकार अपेक्षाकृत कम नजर आने लगा है। व्यापारियों को सुविधा देने के लिए प्रशासन नई योजना पर काम कर रहा है। वर्तमान में एक ही गेट से आवाजाही होने से परेशानी का सामना करना पड़ता। इसके चलते जब मंडी प्रशासन ने पिछले हिस्से में नया निकासी गेट बनाने की योजना पर काम करना शुरू किया, तब पता चला कि मंडी की जमीन अधिक है। प्रशासन ने पुराना रिकार्ड खंगाला। उसमें जमीन 96 एकड़ होना मिली। इसके बाद जब जमीन की नपती की गई तो वह 81 एकड़ निकली। जमीन कम निकलने से प्रशासन भौंचक रह गया। सूक्ष्म निरीक्षण करने पर पता चला कि कुछ जमीनें कतिपय व्यापारियों तथा कुछ जमीन सड़क निर्माण में चल गई। अब प्रशासन ऐसे दुकानदारों को बेदखल करेगा।