कांग्रेस का नया कार्यालय कृषि कालेज  के सामने बनेगा, 70 साल बाद पहल  
कांग्रेस का नया कार्यालय कृषि कालेज 

के सामने बनेगा, 70 साल बाद पहल

  इंदौर। शहर कांग्रेस कमेटी ने नए गांधी भवन के लिए जमीन तलाश ली है। कृषि कालेज के सामने वाली भूमि पर कांग्रेस का नया भवन तैयार किया जाएगा। जमीन तलाश करके मुख्यमंत्री तक इसकी जानकारी भी पहुंचा दी गई है। वहां से हरीझंडी मिलते ही काम शुरू हो जाएगा। उक्त भवन हाईटेक बनाया जाएगा व अत्याधुनिक संसाधनों से लैस होगा। 

  आजादी के बाद से ही कांग्रेस का स्थानीय कार्यालय गांधी भवन में लगता रहा है। यह भवन यशवंत रोड के समीप ट्रस्ट द्वारा संचालित किया जाता है, कांग्रेस को नाममात्र के शुल्क पर यह भवन दिया गया था। गत 70 सालों से यह गांधी भवन कांग्रेस की पहचान बन गया था। इस भवन में जिला व शहर कांग्रेस के कार्यालय संचालित हो रहे थे। गांधी भवन समय के साथ जहां छोटा पड़ रहा था, वहीं, इमारत भी जर्जर होना शुरू हो चुकी थी। कई सालों से जमीन की तलाश की जा रही थी। लेकिन अब यह तलाश पूरी हो गई है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पिछले दिनों ही प्रदेश के हर शहर व जिले में नए कांग्रेस भवन बनाने की घोषणा की थी। इंदौर में काफी समय से जमीन तलाशी जा रही थी। अब इस भवन को लेकर जमीन की तलाश कर ली गई है। शहर कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने बताया कि कृषि कालेज के सामने भूमि पर कांग्रेस का नया कार्यालय बनाया जाएगा। 

   उक्त भवन को हाईटेक बनाने के साथ-साथ सभी संसाधनों से लैस किया जाएगा। सोशल मीडिया के इस दौर में हर कक्ष में सभी सुविधाएं दी जाएगी। वहीं, बड़े नेताओं के आने पर उनके ठहरने की व्यवस्था भी यहीं की जाएगी। बाकलीवाल के अनुसार विगत दिनों मुख्यमंत्री कमलनाथ से नए भवन का आग्रह किया था अब इस मामले में हरीझंडी मिल चुकी है। कृषि कालेज के सामने यह  काम्प्लेक्स बनाया जाएगा। उक्त प्रस्ताव कलेक्टर लोकेश जाटव के पास भी पहुंच चुका है। सेन्ट्रल रेफियल्स स्कूल के समीप यह जमीन तलाशी गई है। पार्टी के आयोजनों के चलते वर्तमान गांधी भवन अधिक छोटा पडऩे लगा है। वहीं, सड़क पर होने वाले आयोजनों से आमजन को परेशानी का सामना भी करना पड़ता था, वहीं पार्किंग की भी दिक्कतें भी हो रही थी। जमीन अलाट होते ही भवन का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा।