इंदौर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार शहर में आने वाले नए पॉजेटिव प्रकरण, हॉटस्पॉट झोन से आ रहे हैं। यह माना जा सकता है कि स्थिति नियंत्रण में है।
आंकड़ों का विश्लेषण करने पर एक और जानकारी सामने आती है कि पहले जहां लगभग 25% सैंपल टेस्ट की रिपोर्ट पॉजेटिव आती थी, वह आज की स्थिति में घटकर लगभग 6% तक आ गई है। अतः पॉजिटिव प्रकरणों की संख्या में कमी आई है। जानकारी के अनुसार लॉक डाउन रहने की स्थिति तक टीकाकरण प्रतिबंधित रहेगा। नए जन्म ले रहे शिशुओं का टीकाकरण प्रसव के स्थान पर ही कराया जाएगा। इसके लिए संबंधित स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों को निर्देश दे दिए गए हैं। अनावश्यक भीड़ की स्थिति से बचने तथा सोशल डिस्टैंसिंग बनाए रखने के उद्देश्य से स्वास्थ्य केंद्रों पर लॉकडाउन प्रचलित रहने तक टीकाकरण प्रतिबंधित रहेगा।
डायलिसिस के प्रयास
डायलिसिस पेशेंट्स के लिए प्रशासन ने विशेष प्रयास किए हैं। ऐसे मरीज, जिनका नियमित रूप से डायलिसिस चल रहा था, उनकी सूची संबंधित अस्पताल से लेकर अन्य ग्रीन अस्पतालों को दे दी गई है, जिससे कि डायलिसिस प्रक्रिया प्रभावित न हो।
डायलिसिस के प्रयास
डायलिसिस पेशेंट्स के लिए प्रशासन ने विशेष प्रयास किए हैं। ऐसे मरीज, जिनका नियमित रूप से डायलिसिस चल रहा था, उनकी सूची संबंधित अस्पताल से लेकर अन्य ग्रीन अस्पतालों को दे दी गई है, जिससे कि डायलिसिस प्रक्रिया प्रभावित न हो।