शिक्षक भी हैं कोरोना के योद्धा

इंदौर। वैसे तो पूरा प्रदेश र और विश्व इस अभूतपूर्व संकट से लडाई लड़ रहा है। समाज के हर वर्ग से इसके योद्धाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा। लेकिन, कई शिक्षक भी इस लॉक डाउन के समय में भविष्य को मजबूती से संभाले हुए हैं। वे अपने घरों में बैठे बैठे टेक्नोलॉजी के माध्यम से छात्रों को उनकी आवश्यक शिक्षा प्रदान कर रहे है। ऐसे ही एक शिक्षक श्रवण सिंह ने बताया की हम अपनी और से यथा संभव प्रयास कर रहे है और यह समय जल्द ही बीत जाएगा। फिजिक्स के शिक्षक मुकेश अग्रवाल ने बताया कि सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक ऑनलाइन क्लासेस ले रहे है। घर होते हुए भी ऑफिस जैसा अनुभव हो रहा है। लेकिन, इस संकट काल मे यही योगदान देकर अच्छा लग रहा है और जल्द ही नया सबेरा होगा ।