रेलवे कोच को आइसोलेशन
वार्ड में बदलने का काम शुरू
इंदौर। पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल पर इंदौर स्थित कोचिंग डिपो में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों के लिए 40 सामान्य तथा स्लीपर कोचों को आइसोलेशन वार्ड में परिवर्तित किया जा रहा है। इसके तहत कोच के अंदर बीच वाली बर्थ को हटाकर आरामदायक बर्थ में परिवर्तित किया जा रहा है साथ ही दोनों साइड में शौचालय को एक शौचालय को बाथरूम में परिवर्तित किया जा रहा है। इसी तरह 25 सामान्य तथा स्लीपर कोच को डॉ अंबेडकर नगर के कोचिंग डिपो में आइसोलेशन वार्ड में परिवर्तित किया जा रहा है।