महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश जाते  63 को पकड़ा, गाड़ियां जब्त 
 

 इंदौर। कुछ लोगों की नादानी कोरोना महामारी को लगातार बढ़ा रही है। शुक्रवार को सिमरोल पुलिस ने एक ट्रक और एक लोडिंग गाड़ी को पकड़ा। ट्रक में 49 लोग सवार थे, वहीं लोडिंग में 14 लोग बैठे हुए थे। ये सभी लोग महाराष्ट्र से उत्तरप्रदेश जा रहे थे। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जब्त कर लोगों को फिर महाराष्ट्र भिजवा दिया। 

  एसपी पश्चिम महेशचंद्र जैन के अनुसार सिमरोल पुलिस क्षेत्र में चेकिंग में लगी हुई थी। उसी दौरान एक ट्रक को जाते हुए देखा तो उसे रोककर ट्रक चालक से पूछताछ की गई। लेकिन, ट्रक चालक सही जवाब नहीं दे पाया तो ट्रक की तिरपाल हटाकर अंदर देखा तो पुलिस हैरान रह गई। उसमें ठूंस-ठूंसकर 49 लोग बैठे हुए थे। ये सभी महाराष्ट्र में मजदूरी के लिए गए थे और लॉक डाउन से वहां फंस गए। ट्रक में जुगाड़ कर ये अपने घर यूपी जा रहे थे! पुलिस ने सभी लोगों को ट्रक से उतरवाया, ट्रक जब्त कर उसके चालक देवकरण के खिलाफ कार्रवाई की और सभी मजदूरों को फिर से महाराष्ट्र पहुंचाया। लेकिन, सबसे आश्चर्य की बात ये है कि आखिर महाराष्ट्र और फिर मध्यप्रदेश के चार जिले पार करता हुआ ट्रक यहां तक आ कैसे गया! इस तरह सिमरोल पुलिस ने लोडिंग गाड़ी को भी पकड़ा जिसमें 14 लोग बैठे थे, जो महाराष्ट्र से निकले थे और यूपी जा रहे थे। इन्हें भी खाना खिलाने के बाद वापस महाराष्ट्र लौटा दिया गया।