हम कोरोना की चैन पकड़ने में कामयाब  
इंदौर। संभाग आयुक्त आकाश त्रिपाठी ने बताया कि खंडवा, खरगोन और बड़वानी जिलों में कोरोना पॉजेटिव मरीजों की संख्या जरूर बढ़ी है,लेकिन अच्छी बात यह है कि हम इसकी चैन पकड़ने में कामयाब रहे! 

   उन्होंने कहा कि खंडवा में तबलीगी जमात के लोग मस्जिद में रुके थे। यहां सामूहिक रूप से नमाज अदा हुई, इस दौरान ज्यादातर लोग उनके संपर्क में आए और वही लोग पॉजेटिव हुए। इसके अलावा खरगोन और बड़वानी सहित खंडवा में पॉजेटिव आने वाले ज्यादातर लोगों की सऊदी अरब यूएई ट्रेवल हिस्ट्री भी सामने आई है, जो उमरा करने गए थे। संभाग आयुक्त ने यह भी बताया कि इंदौर में कोरोना संक्रमितों के मरीज तेजी से बढ़े हैं, लेकिन हम ज्यादातर हिस्सों पर नजर बनाए हुए हैं। हमें उम्मीद है कि हम काफी लोगों के सैंपल लेने में कामयाब रहे। उन्होंने कहा कि जल्द ही संक्रमित की संख्या कम होगी। उन्होंने व्यवस्थाओं पर विश्वास जताते हुए कहा कि राशन की व्यवस्था भी घर पहुंच की जा रही है। साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को लेकर भी प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।