डीएसपी के गीत ने इंदौर पुलिस में  एक नए उत्साह का संचार किया 

  इंदौर। पुलिस महानिरीक्षक विवेक शर्मा ने पुलिस का मनोबल बढ़ाने व उनमें सकारात्मकता लाने के लिए 'गीत हम गायेंगे, कोरोना तुम्हे हरायेंगे' कर्यक्रम शुरू किया है। इसके तहत रोज पुलिस एक साथ दो मिनट के लिए रेडियो मैसेज से एक-दूसरे से जुड़कर अपनी रचनात्मक एंव सकारात्मक रचनाएं आदि आपस में साझा कर रहे हैं।
   इस कड़ी में आज पुलिस उपअधीक्षक (लाईन) अजीत सिंह चौहान ने 'ये सफर बहुत हैं कठिन मगर, ना उदास हो मेरे हमसफर' गीत सुनाया। इसके माध्यम से उन्होंने सभी को यह संदेश दिया कि ये कोरोना महामारी के विरूद्ध हमारी लड़ाई हैं। भले ही कठिन हो, लेकिन हम सभी एकजुटता एवं सकारात्मकता के साथ अपना उत्साह बनाये रखते हुए लड़गें तो हम जरूर जीतेंगे। सकारात्मकता से भरा गीत सुनाने पर पुलिस महानिरीक्षक ने डीएसपी अजीत सिंह की प्रशंसा कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इसी के साथ ही आईजी ने कोरोना से संक्रमित हुए अधिकारी, कर्मचारियों के बारें में चर्चा करते हुए कहा कि सभी को सावधानी पूर्वक रहने तथा अपने को सुरक्षित रखने की समझाईश दी गई। उन्होंने सभी संक्रमित पुलिसकर्मियों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए गेट वेल सून' के नारे लगाए गए जिन्हें सभी पुलिसकर्मियों ने दोहराया।