इंदौर। पुलिस हेल्प लाइन के माध्यम से ऐसे परिवार जिनके घर से कोई भी व्यक्ति पुलिस सेवा में कार्यरत हैं, उनकी हर प्रकार की समस्या जैसे परिवार के सदस्यों की दवाइयाँ, सामान, उनके ईलाज आदि का निराकरण का प्रयास किया जा रहा है। उक्त हेल्प लाइन पर झाबुआ में पदस्थ एक महिला आरक्षक के बुजुर्ग माता-पिता को दवाइयों की आवश्यकता के लिए फोन किया गया। जिस पर इंदौर पुलिस परिवार हेल्पलाइन के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवश्यक दवाइयां उनके पास पहुंचाई।
आरक्षक के परिजनों को दवाइयाँ पहुंचाई