तीन विदेशी यात्रियों की सघन जाँच
इंदौर। आज सुबह नई दिल्ली से इंदौर आ रही ट्रेन में कोटा से 3 यात्री सवार होकर इंदौर पहुंचे हैं। इनमें एक महिला एक पुरुष और एक बच्ची है। यह तीनों ब्राजील के निवासी हैं। रेलवे को इन यात्रियों के बारे में पहले ही जानकारी मिल गई थी, इसलिए इंदौर स्टेशन को अलर्ट कर दिया गया था। ट्रेन के इंदौर पहुंचने के पहले ही स्वास्थ्य विभाग की टीम स्टेशन पर पहुंच गई थी। इससे पहले उज्जैन स्टेशन पर इनका तापमान चेक किया गया, जो सामान्य निकला। उक्त तीनों यात्री पूरी तरह सामान्य हैं, लेकिन विदेशी होने के कारण इन्हें स्वास्थ विभाग की टीम ने एहतियात के तौर पर 24 घंटे के लिए आइसोलेशन में रखा है। फिलहाल इनमें से किसी को भी कोरोना वायरस होने की पुष्टि नहीं हुई है।