शराब दुकानों के अहाते बंद करने के निर्देश
इन्दौर, संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने इंदौर संभाग के सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिये है कि शराब दुकानों के अहातों को तत्काल बंद किया जाए। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में कोरोना वायरस का संक्रमण का प्रभाव देश में व्यापक रूप से पाया गया है। शराब दुकानों से संलग्न अहातों में भी भीड़ का जमाव बना रहता है, जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका बनी रहेगी, जिसे दृष्टिगत रखते हुये इंदौर संभाग के सभी जिलों में शराब दुकानों से संलग्न अहाते तत्काल प्रभाव से 31 मार्च, तक बंद रखे जाये।
शराब दुकानों के अहाते बंद करने के निर्देश