राजबाड़ा और पाटनीपूरा की
घटना पर कलेक्टर नाराज
- 'जनता कर्फ्यू' का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही के निर्देश
इंदौर। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी लोकेश कुमार जाटव ने 22 मार्च को इंदौर में जनता कर्फ्यू के दौरान सायंकाल भीड़ इकट्ठा होने की घटना पर गहरी नाराज़गी जतायी है। उन्होंने जनता कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्रवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
- 'जनता कर्फ्यू' का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही के निर्देश
इंदौर। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी लोकेश कुमार जाटव ने 22 मार्च को इंदौर में जनता कर्फ्यू के दौरान सायंकाल भीड़ इकट्ठा होने की घटना पर गहरी नाराज़गी जतायी है। उन्होंने जनता कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्रवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने इस बाबत उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर और क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी इंदौर को वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए कहा है। जिन व्यक्तियों द्वारा जनता कर्फ्यू का उल्लंघन किया गया है उनकी पहचान वायरल हुए वीडियो से की जाएगी। आरटीओ से उनके वाहनों के नंबर से पहचान की कार्यवाही करेंगे। यदि उस व्यक्ति का पूर्व का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है तो उसके ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी। लेकिन यदि उस व्यक्ति का कोई पुराना आपराधिक रिकॉर्ड पाया जाता है तो उस व्यक्ति के विरुद्ध भारतीय दंड विधान की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने साफ़ कहा है कि किसी को भी ग़ैर ज़िम्मेदारी का परिचय देते हुए नागरिकों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।