<no title>

 



स्वच्छ शहर में कोरोना को लेकर सर्तकता नही
झोन क्र. 15 में गंदगी का अंबार  
स्वतंत्र समय इंदौर. पूरे विश्व में कोरोना का कहर छाया हुआ है जिसकों लेकर सभी जगहों पर सर्तकता बरती जा रही है। लेकिन शायद इसकों लेकर भारत का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर जागरुक नजर नही आ रहा है। क्योंकि शहर में अभी भी कई जगहों पर गंदगी पसरी नजर आ रही है। लेकिन उन जगह पर सफाई को लेकर नगर निगम कोई कार्य नही कर रहा है। समाजवादी इंदिरा नगर स्थित दुर्गा माता मंदिर के सामने बड़ी मात्रा में पीछले कई दिनों से कचरा पड़ा नजर आ रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी वहां से कचरा हटानें को लेकर नगर निगम ध्यान नही दे रहा है। रहवासियों ने बताया कि एक और पूरे विश्व में लगातार कोरोना वायरस के कारण कई लोगों की जान जा रही है, व शहर में भी जागरुकता के लिए संदेश दिए जा रहे है। हमारे क्षेत्र में झोन क्रमांक 15 आता है हम रहवासियों ने इसकी कई बार झोनल कार्यालय में शिकायत की लेकिन इसके बावजूद भी निगम के सफाईकर्मी यहां सफाई करने नही आए।  

 

--














. . . . .

Thanks & Regards :


Govind Rathore

Dainik Jagran, Indore
98260-33030