लोकतंत्र की हत्या के लिए
सिंधिया और दिग्विजय सिंह दोषी
इंदौर। दलित नेता प्रकाश महावर कोली ने आज कमलनाथ के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के विरोध में मुंडन कराया। उन्होंने इस घटना को लोकतंत्र की हत्या कहा है। महावर ने कहा की लोकतंत्र की हत्या करने वालों में मैं भाजपा के साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं उनके समर्थक 22 विधायकों को भी दोषी मानता हूँ। इसी के साथ मैं कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह को भी दोषी मानता हूँ,कारण कि अगर वे अपनी हटधर्मिता छौड़ ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रदेश अध्यक्ष बनने में बाधक नहीं बनते तो सिंधिया कांग्रेस नहीं छोड़ते और कमलनाथ सरकार अस्थिर नहीं होती। तब भाजपा जैसी सांप्रदायिक पार्टी को लोकतंत्र की हत्या करने का अवसर नहीं मिल पाता। महावर ने कहा की अब जब भी प्रदेश में उप चुनाव या मध्यावधि चुनाव होंगें तो प्रदेश के जागरुक मतदाता लोकतंत्र की हत्या करने वालों को करारा जवाब देगी।