एक घंटे में पुलिस ने लूटपाट  करने वालों को धरदबोचा!संजू बंजारिया 

 



 




 

एक घंटे में पुलिस ने लूटपाट 

करने वालों को धरदबोचा!
 इंदौर। पुलिस ने धोखा देकर लूटपाट करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें एक महिला है। ये लूट के गारमेंट व्यवसायी के साथ कल की गई! ये लूट बेहद शातिराना तरीके से थी। 

 रेडीमेड गारमेंट व्यवसायी शिवनारायण पोरवाल ने रिपोर्ट की कि मै गारमेन्ट का राजवाडा पर काम करता हूँ। मुझे बलराम से 450 रूपये लेना थे। मैने उसे फोन किया कि पैसा वापस कर दो, तो वो बोला कि आप गुरूद्वारा के पास आकर पैसे ले लो! मैं शाम करीब 4 बजे गुरुद्वारे के पास गया, जहाँ मुझे बलराम मिला! बोला कि हरसिध्दी के पास से एक व्यक्ति से पैसे लेना है। उससे लेकर तुम्हारे पैसे दूंगा। वह मुझे अपनी बिना नम्बर की एक्टिवा से हरसिध्दी पुल के पास ले गया और एक्टिवा रोक दी। वहाँ एक महिला आई जिसने मुझसे पूछा कि छत्रीपुरा थाना किधर है, तो मैने बोला कि त्रिलोकचंद स्कूल के पास है। मैं आगे बता ही रहा था कि वो मेरे ऊपर आ गई और बोली कि तुम मुझे छेड़ रहे हो! इतने में बलराम उस महिला से बोला कि आरती पीछे बैठो, महिला थाने चलते हैं! फिर दोनों मुझे लेकर लालबाग में सुनसान जगह में पेड़ों के पास ले गए। बलराम ने बोला कि जितने पैसे है दे दो, नहीं तो चाकू मार दूंगा! आरती नाम की उस महिला ने मुझे थप्पड मारे तथा बोली कि अपना टी-शर्ट फाड कर हंगामा करके तुझे फंसा दूंगी। बलराम ने मेरी जेब से पांच-पांच सौ के करीब दस-बारह नोट एवं नोटो के बीच में रखा मेरा आधार कार्ड निकाल लिया तथा मुझसे और पैसो की मांग करने लगे! मैं डर गया और बोला कि मुझे लाबरिया भेरू ले चलो वहाँ से दिलवा दूंगा। फिर वो मुझे वो लाबरिया भेरू लेकर गये जहाँ मै अपने मित्र अजय शर्मा की दुकान पर गया जहाँ से बलराम तथा आरती वर्मा भीड देखकर भाग गए। इस प्रकार बलराम व आरती ने मिलकर मेरे साथ लूटपाट की है। फिर मैने ससुर हरिनारायण, साले रवि पोरवाल को उक्त घटना बताई तथा उनके समझाने के बाद थाने पर रिपोर्ट करने आया हूँ। 

   इस रिपोर्ट पर थाना प्रभारी सतीश द्विवेदी ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस टीम ने घटना को गंभीरता से लेते हुए एक घंटे में दोनों बलराम पिता नटवर चांडक निवासी सुदामा नगर और रती पिता बद्रीलाल वर्मा निवासी सुदामा नगर को लूटे गए 4500 रूपए व फरियादी के आधार कार्ड व घटना में प्रयुक्त एक्टिवा पकड़ लिया गया।