चाय-सुट्टा बार की भीड़ पुलिस को नजर नहीं आई

 



 




 


चाय-सुट्टा बार की भीड़ पुलिस को नजर नहीं आई 

 इंदौर। पूरे शहर में कोरोना वायरस को लेकर दहशत  है। इससे बचाव के लिए प्रशासन हर संभव सर्तकता बरत रहा है। स्कूल, कॉलेज, कोचिंग, लाइब्रेरी, जिम, 56 दुकान और सराफा की रात को लगने वाली चाट चौपाटी तक बंद कर दी गई। स्कूल और कॉलेज की परीक्षाएं भी निरस्त कर दी गई! लेकिन, शहर में स्थित कई कैफे और चाय की दुकानों पर अभी भी भीड़ नजर आ रही है। इन्हें बंद में किसी की पहल नजर नहीं आ रही। बुधवार शाम को भोलाराम उस्ताद मार्ग स्थित चाय-सुट्टा बार में युवक-युवतियों की बड़ी भीड़ नजर आई। जरा सी जगह में सौ से ज्यादा लोग जमा थे। जबकि, प्रशासन के स्पष्ट निर्देश हैं कि कही भी 20 से अधिक लोगों का एकत्रित होना मना है। प्रशासन ने शहर में धारा 144 लागू कर दी है। लेकिन, इस तरह की चाय की दुकानों पर धारा 144 का प्रभाव नजर नहीं आ रहा है। खास बात यह कि चाय सुट्टा बार के पास ही टीलॉजी कैफे है, जो आजकल बंद है। भंवरकुंआ थाने के प्रभारी विजय सिसौदिया का कहना है कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है। यदि चाय सुट्टा बार में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होते हैं तो मैं दिखवाता हूँ। 
----------------------------------------------------