आईजी जूनी इंदौर थाना प्रभारी
को देखने पहुंचे, हौंसला बढ़ाया
इंदौर। संभाग के आईजी विवेक शर्मा आज जूनी इंदौर के थाना प्रभारी को देखने अरविंदो अस्पताल गए। उन्हें स्वास्थ्य ख़राब होने के कारण में भर्ती किया गया। आईजी ने भी थाने के स्टॉफ से चर्चा कर हौंसला आफजाई करते हुए कहा कि आप किसी बात से डरे नहीं! वहीं 50 साल से अधिक उम्र वाले पुलिसकर्मियों को आईजी ने थाने में ही कार्य करने के निर्देश दिए हैं।
आईजी ने बताया कि टीआई की जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है! लेकिन, आईजी ने बताया कि उनमें कोरोना पॉजेटिव से मिलते जुलते लक्षण पाए गए हैं। लेकिन, जाँच रिपोर्ट आने के बाद और स्पष्ट होगा। जो पुलिसकर्मी उनके संपर्क में आए हैं उनकी भी स्क्रीनिंग की जा रही है एवं उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है। अगर किसी में कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तो उनकी जांच कराई जाएगी। उन्होंने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को भी सतर्क रहने और ड्यूटी के दौरान बैठने की व्यवस्था के भी निर्देश दिए। पुलिस विभाग द्वारा कुर्सियां भी लगवाई जा रही है। आईजी ने पुलिस लाइन का भ्रमण भी किया और जरुरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों का स्वस्थ रहना हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है, ताकि इस कठिन समय में अधिक से अधिक पुलिस बल की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। इसके लिए थाना स्तर पर उचित सुरक्षात्मक प्रबंध किए गए हैं। थानों में पदस्थ सभी पुलिसकर्मी और स्वयं आईजी भी गत सप्ताह से परिवार से अलग रह रहे हैं।
आईजी ने लोगों से एवं ड्यूटी में लगे हुए सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों से सकारात्मक रहने की अपील की एवं वायरस के लक्षण होने पर उसे न छुपाते हुए तुरंत चिकित्सीय सहायता लेने की बात कही, ताकि हमारे साथ अन्य व्यक्तियों में यह संक्रमण न फैले। पुलिसकर्मियों को संदेश देते हुए आईजी ने कहा कि हमने इससे भी बड़ी-बड़ी चुनौतियों का डटकर सामना किया है और आज जो यह स्थिति निर्मित हुई है यह हमारे लिए एक अवसर है कि हम अपनी पूरी लगन और निष्ठा के साथ अपनी ड्यूटी करें और कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में अपना योगदान देकर 'देशभक्ति जनसेवा' की अपनी गौरवशाली परंपरा को बनाये रखें। पुलिस के कार्य की प्रवृत्ति ऐसी है कि कई बार आमजन के बीच पुलिस के प्रति नाराजगी रहती है ऐसे में जनता से हमारी जो दूरियां बनी है उन्हें दूर कर के पुलिस की छवि में इजाफा करने का अवसर भी हमें प्राप्त हुआ है।