22 मार्च को सिटी और  आई-बसें भी बंद रहेंगी!  
22 मार्च को सिटी और 

आई-बसें भी बंद रहेंगी! 

- लोक परिवहन के वाहनों में भी भीड़ नियंत्रण होगा 

इंदौर। शहर में लोक परिवहन के विभिन्न साधनों में भी भीड़ नियंत्रण किया जाएगा। संभाग आयुक्त आकाश त्रिपाठी ने बैठक लेकर इस संबंध में सभी आवश्यक उपाय सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए हैं। 22 मार्च को सिटी और आई-बसें भी बंद रखने का फैसला किया गया है। बैठक में सब्ज़ी मंडी में होने वाली भीड़ पर भी नियंत्रण के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए।

   बैठक में संभाग आयुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए कुछ उपायों पर दृढ़ता ज़रूरी है। हमें ऐसा कोई लूप होल नहीं छोड़ना है, जिसके कारण कोरोना वायरस इंदौर में विस्तारित हो सके। यद्यपि इसमें आम जनता को कुछ असुविधाएं हो सकती है, तथापि ऐसा किया जाना व्यापक जनहित में ज़रूरी है। बैठक में निर्णय लिया गया कि रविवार 22 मार्च को सिटी बस और आई-बस का परिचालन पूर्णत: बंद रखा जाएगा। अन्य दिनों में भी आई-बस में एक सीट पर एक ही सवारी बैठे, इसके लिए इंतज़ाम किए जाएंगे। सिटी बस में भी सवारियों पर नियंत्रण रखा जाएगा। आई-बस स्टॉप में भीड़ न हो इसके लिए दो आई बस एक साथ चलाई जाएंगी। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि बस में अधिक सवारी रोकने के लिए हमें बसों के फेरे बढ़ाने चाहिए। सिटी बस और आई-बस का परिचालन निर्धारित समय से एक घंटे कम करने का निर्णय भी लिया गया। संभाग आयुक्त ने कहा कि सार्वजनिक परिवहन माध्यमों का सेनीटाईजेशन अनिवार्य रूप से किया जाए। नेहरू स्टेडियम, मल्हार आश्रम जैसे स्थानों को भी कड़ाई से बंद रखने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में 'जुम्बा' जैसी गतिविधियों को भी बंद रखा जाए। बैठक में नगर निगम आयुक्त आशीष सिंह ने बताया कि जल्द ही कचरा गाड़ियों में कोरोना के प्रसार रोकने के संदेश भी दिए जाएंगे। संभाग आयुक्त ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि सरकारी एवं निजी हास्पिटल में ऐसे सर्जरी कैम्प जिनमें बड़ी संख्या में मरीज़ों को बुलाया जाना है उन्हें फ़िलहाल स्थगित कर दिया जाए। स्वास्थ्य विभाग से उन्होंने कहा कि इंदौर में अन्य राज्यों से आने वाली ट्रेन में यात्रियों की स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य परीक्षण के इंतज़ाम सुनिश्चित करें। बैठक में इंदौर में चल रहे कॉल सेंटर्स  में भी वर्तमान परिस्थितियों के अनुरूप व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव, नगर निगम आयुक्त श्री आशीष सिंह, उपायुक्त राजस्व श्रीमती सपना सोलंकी, अपर आयुक्त नगर निगम श्री एस चैतन्य कृष्णा, एआईसीटीएसएल के सीईओ श्री संदीप सोनी सहित स्वास्थ्य एवं नगर निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

Popular posts