इंदौर. दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) को दूसरी बार स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद कार्यकर्ता जश्न में डूब गए हैं। दूसरी ओर भाजपा पिछले चुनाव से थोड़ा बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाब तो रही, लेकिन सत्ता के नजदीक तक नहीं पहुंच पाई। दिल्ली चुनाव परिणाम आने के बाद भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आप ने यह चुनाव विकास के मुद्दे नहीं सबकुछ फ्री में देने के मुद्दे पर जीता है। भाजपा का वोट प्रतिशत बढ़ा है, लेकिन कांग्रेस जीरो से आगे नहीं बढ़ पाई।
भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भाजपा का वाेट प्रतिशत बढ़ा है। हमारी सीट भी बढ़ी हैं। हां कांग्रेस जरूर साफ हो गई है, वह जीरो से आगे नहीं बढ़ पाई है।