बड़वाह -नगर से जुड़ी बड़वाह कस्बा पंचायत क्षेत्र अंतर्गत बजरंग घाट में मंदिर से कुछ ही दूरी पर 10 से 15 मृत सुवरो को फेका गया है ।जिनकी बदबू से रहवासी परेशान हो रहे है ।बजरंग घाट निवासी विजय वर्मा ,मनोहर प्रजापत ने बताया कि नगर पालिका के कर्मचारी मृत सुवरो को मंदिर के कुछ ही दूरी पर फेक गये है ,जिनकी बदबू पूरे क्षेत्र में फेल रही है ।भोजन करना भी मुश्किल हो गया है ।रहवासीयो ने ग्राम पंचायत बड़वाह के सरपंच ,नगर पालिका सीएओ व एसडीएम कार्यालय में समस्या के निदान हेतु शिकायत जल्द हल करने के लिए आवेदन दिया ।
सुवर की बदबू से नगर वासी परेशान