इंदौर में सीएए के समर्थन को लेकर उमड़ा जनसैलाब ,

इंदौर में सीएए के समर्थन को लेकर उमड़ा जनसैलाब , भाजपा और भारत सुरक्षा मंच की तिरंगा यात्रा सफल ...


2 लाख से अधिक लोग पहुंचे मुस्लिम महिलाओं ने भी रेली मे पहुंचकर दिया समर्थन....


सोनू पवार इदौर - मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में नागरिकता के समर्थन में बड़ा जन सैलाब देखने को मिला खास बात यह रही कि इस आयोजन के लिए भाजपा नेताऔ और कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत झोंक दी थी!भाजपा और भारत सुरक्षा मंच की ओर से निकाली जा रही इस तिरंगा यात्रा को लेकर पहले से ही हिंदू संगठनों के बजरंग दल, आर एस एस भारत सुरक्षा मंच व अन्य सामाजिक संगठनों सहित तमाम हिंदू संगठनों ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए घर-घर जाकर लोगों को नागरिकता संशोधन कानून की जानकारी दी थी! और तैयारियां शुरू कर दी थी इसी का नतीजा रहा कि इंदौर में सीएए के समर्थन में इतनी बड़ी संख्या में जनसैलाब उमड़ा सभा स्थल पर दो मंच लगाए गए थे! एक मंच पर राष्ट्रगान को लेकर बैंड की व्यवस्था की गई और दूसरे मंच पर संत और सर्व धर्म समाज के धार्मिक गुरु भी मौजूद थे! भाजपा के साथ-साथ भारत सुरक्षा मंच ने भी इस आयोजन को सफल बनाने के लिए जोरदार तैयारी की थी! इसके लिए सभा स्थल दशहरा मैदान से लेकर महूनाका सहित सभा स्थल पर जाने वाले तमाम मार्गो पर रेलिगो पर तिरंगा पट्टी लगाई गई थी! और उन मार्गो से लगे सभी मकानों पर तिरंगा पटिया लगाई गई साथ ही यहां लाउडस्पीकर भी लगाए गए थे! पर पुलिस ने उन्हें रात में ही हटा वही इंदौर में सीएए को लेकर भाजपा नेताओं और भारत सुरक्षा मंच के आलाकमान से ज्यादा जनता सभा स्थल पर पहुंची ! आलम यह रहा की सभा स्थल पर खचाखच भीड़ रही राष्ट्रगान के बाद वहां पर भारत माता की जय के नारे भी गूंजे इसके साथ ही तमाम सामाजिक संगठनों जेसे  नमो - नमो शंकरा सोशल वेलफेयर ने भी सीएए का समर्थन किया भाजयुमो के नगर उपाध्यक्ष और नमो-  नमो शंकरा सोशल वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन के पंकज फतेहचंदानी ने सीएए के समर्थन में सिंधु भवन जय जगत कॉलोनी मैं बैठक की थी जिसमे मुख्य अतिथि सांसद शंकर लालवानी, वक्ता व प्रदेश वक्ता उमेश शर्मा थे। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व सिंधी समाजजन सभा स्थल पर उपस्थित थे। 


सभा स्थल पर पहुंचा लाखों का हुजूम सीएए के समर्थन में राष्ट्रगान गाया और संकल्प दिलाया ! वही सभा स्थल पर सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम महिलाएं भी पहुंची जिन्होंने सीएए के समर्थन को लेकर सभा स्थल पर नारेबाजी भी की भारत माता की जय बोल कर जय कारे भी लगाएं 


 


▪प्रवेश द्वार से लेकर सभा स्थल तक आने जाने वाले सभी मार्गों पर पुलिस और प्रशासन की पेनी नजर 


शहर में शांति व्यवस्था और आयोजन को लेकर पुलिस ने चाक-चौबंद व्यवस्थाएं की इसके लिए सभा स्थल से लगे सभी प्रमुख मार्गो पर बेरीगेटस सहित सीसीटीवी कैमरे लगाकर निगरानी रखी रात में ही पुलिस ने एक टुकड़ी सभा स्थल पर तैनात कर दी गई थी वही प्रवेश द्वार पर कैमरे भी लगाए गए थे !और 2 ड्रोन कैमरे सभा स्थल के ऊपर नजर रखे हुए थे! वही सभा स्थल पर जाने वाले सभी मार्गों पर पुलिस ने पैनी नजर रखी 



▪सीएए के समर्थन में मुस्लिम महिलाएं भी बड़ी संख्या में सभा स्थल पर पहुंची


देशभर में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में जहां एक और मुस्लिम समाज विरोध कर रहा है! वही इंदौर में मुस्लिम महिलाओं ने सीएए का समर्थन मे शामिल होकर एक नई मिसाल कायम की है!



▪कांग्रेस की कैलाश छाप माचिस के बाद समर्थन रैली के दौरान इदौर मार्केट में आई भाजपाई पतंग


पिछले दिनों भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के इंदौर में आग लगा देगे वाले बयान को लेकर कांग्रेसियों ने खूब बवाल मचाया इसके लिए कैलाश छाप माचिस बाटकर विरोध भी व्यक्त किया ! वही इंदौर में पश्चिम क्षेत्र में सीएए के समर्थन को लेकर रैली के बाद मार्केट में भाजपाई  पतंग भी आई जो आकर्षण का केंद्र रही 



नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में दशहरा मैदान पर प्रशासन ने भारत सुरक्षा मंच और भाजपा द्वारा आयोजित तिरंगा रैली को लेकर इन शर्तों पर अनुमति दी केवल सभा को अनुमति दी गई थी। वाहन रैली या पैदल रैली पूर्णतः प्रतिबंधित ।


▪आपत्तिजनक नारो, पोस्टर्स, बैनर्स एवम् भड़काऊ भाषण, गाने एवम् डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहा लाउड स्पीकर्स की अनुमति सिर्फ दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक रही। सभा स्थल पर ही रही 


▪शांतिपूर्ण ढंग से कार्यक्रम पर आने और कार्यक्रम के बाद शांति पूर्ण ढंग से जाने की पूर्ण जवाबदारी आयोजक और क्रियान्वयन समिति की थी।


▪आयोजक सुचारू यातायात व्यवस्था हेतु वॉलंटियर्स की व्यवस्था भी सुनिश्चित करेंगे।आयोजन में भाग लेने वाले व्यक्तियों के आने तथा जाने के मार्ग एवम् पार्किंग का निर्धारण पुलिस एवं प्रशासन द्वारा किया गया।


▪ऐसे शब्द या नारो का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित था जो किसी जाति धर्म संप्रदाय को ठेस पहुंचाए।इस सभा के लिए आयोजकों से दशहरे मैदान के उपयोग के लिए करीब 60 हजार रुपयों का नजूल शुल्क भी लिया गया !