वृद्धा की हत्या और लूट में पुलिस  को युवक पर शक, तलाश जारी   
वृद्धा की हत्या और लूट में पुलिस 

को युवक पर शक, तलाश जारी   

  इंदौर। अन्नपूर्णा थानांर्गत जय जगत कॉलोनी में हुई वृद्ध महिला की हत्या के मामले में पुलिस जल्द ही खुलासा करेगी। पुलिस को शंका है कि मृतका पे्रमा झटकानी की हत्या घर के सामने रहने वाले दीपेश नामक युवक ने की है। वह लंबे समय से तंगहाली से गुजर रहा था। पूर्व में भी वह मोबाईल चोरी के मामले में पकड़ा चुका है, जेल रोड़ पर उसकी मोबाईल की दुकान थी। घटना के बाद से दीपेश और उसका भाई फरार है। पुलिस ने रात में उन्हें पकडऩे के लिए कई जगह दबिश दी।
   दरअसल घर में अकेली रहने वाली महिला प्रेमा झमटानी का शव कल उनके घर जय जगत कॉलोनी से मिला। हत्या की जानकारी बेटे-बहू को तब लगी जब मृतका के पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने बेटे सुरेश को फोन लगाकर कहा की तुम्हारी मां कल से दिख नहीं रही है। इसके बाद बहू  ने फोन लगाया तो किसी ने प्रेमा का फोन उठाया और खुद को डॉ. आकाश बता गुमराह करने के लिए बोला कि आपकी मां का एक्सीडेंट हो गया है अरविंदो अस्पताल आ जाओ। बेटा वहां पहुंचा तो वहां प्रेमा नहीं मिली और मोबाईल भी बंद हो गया। रात को जब वह घर आया तो घर पर ताला था। पड़ोसियों की मदद से वह बालकनी में पहुंचा और वहां से घर में प्रवेश किया। यहां कमरे में प्रेमा का शव पड़ा था, मुंह पर टेप और पैर बंधे थे। महिला की हत्या गला घोंटकर की गई थी। 
लूट की नियत से हत्या
  प्रथम दृष्टया पुलिस जांच में लूट की नियत से हत्या की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि महिला के घर के सामने रहने वाला दीपेश परेशान था। पुलिस को लग रहा है की उसने महिला को अकेला पाकर उसके घर में घुसकर उससे लूटपाट की और हत्या कर दी। वह बाडी के हाथ पैर बांधकर उसके ठिकाने लगाने की योजना बना रहा होगा तभी महिला की बहू का फोन आ गया और उसने उन्हें गुमराह करने के लिए अरविंदो अस्पताल बुला लिया। रात में लोगों ने दीपेश को छत से कूदकर भागते देखा था, तभी पुलिस को उसका नाम बता दिया था। इसके बाद पुलिस ने दीपेश के बारे में पुछताछ शुरू की तो उसकी मुफलिसी की बात सामने आई। दीपेश के साथ उसका भाई भी फरार है। मामले में शाम तक पुलिस पुरे घटनाक्रम से पर्दा उठा देगी। इधर पोस्टमार्टम के बाद पता चल सकेगा महिला की हत्या कब हुई थी। महिला के घर की तलाशी भी ली जा रही है की उसके घर से क्या क्या सामान गायब है। महिला ने जो गहने पहने थे वह भी नहीं मिले।