उज्जैन रोड पर कार पंचर करके  लूटपाट की वारदात फिर हुई!
उज्जैन रोड पर कार पंचर करके 

लूटपाट की वारदात फिर हुई! 

  इंदौर। इंदौर-उज्जैन फ़ोरलेन रोड पर कारों को पंचर कर लूटपाट की लगातार वारदातें हो रही हैं। सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात इंदौर से दीपावली की खरीदी कर मंदसौर लौट रहे तीन दोस्तों से पंचडेरिया के पास रात ढाई बजे बदमाशों ने नगद, चैन और अंगूठी लूट ली। 

  पिछले चार महीने में कार पंक्चर कर लूट की यह चौथी वारदात है। लुटेरों ने मंदसौर निवासी युवराज पिता रणवीर और उनके दोस्त अंकित सोनी और विजय उबनारे को निशाना बनाया। तीनों इंदौर से कार संख्या (एमपी 04 सी बी 0246) से मंदसौर लौट रहे थे। पंचडेरिया में कार अचानक पंक्चर होने पर रुके और स्टेपनी बदलने लगे। इसी दौरान मुंह पर कपड़ा बांधे 5-6 बदमाशों ने तीनों को घेर लिया और उनके सारे सामान लूटकर चलते बने। लुटेरे दस मिनट बाद फिर वापस आए और खाली बैग लौटा गए। युवराज ने बताया कि लुटेरों ने आते ही मुझ पर लोहे की रॉड हाथ पर मारी। जेब में रखे 18 हजार रुपए, सोने की चेन और चांदी की तीन अंगूठी उतार ली। एक अंगूठी निकल नहीं रही थी तो एक बदमाश ने अंगुली मुंह में लेकर काटते हुए निकाल ली। दो दोस्तों से 16 हजार और बाली लूट ली।
दो हफ्ते पहले चार, पांच कारें पंक्चर करके लूट की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस के आने से लूटरे भाग गए। 3 अगस्त की रात को अक्षय भारद्वाज व उनके परिवार को हथियार के बल पर मारपीट कर नगदी और जेवर लूटी। 13-14 जुलाई की रात बदमाशों ने उज्जैन के बिल्डर नव्या जिंदल, संकेत अग्रवाल व परिवार पर हमलाकर नगदी-जेवर लूटे। ये लुटेरे सडक़ पर नुकीले रांपीनुमा पत्थर गीली मिट्टी से लगाकर रख देते हैं,जो चलते वाहन के टायर आसानी से पंचर कर सकते हैं।
  एसपी पश्चिम अवधेश गोस्वामी के मुताबिक सांवेर रोड पर लूट की जानकारी नहीं है। पहले जो लूट हुई है उसे देखटे हुए हाईवे पर रात को सतर्कता बरती जा रही है, अतिरिक्त फोर्स तैनात किया है। जबकि, उज्जैन के एसपी सचिन अतुलकर का कहना नियमित गश्त हो रही है। वाहनों की जांच भी की जा रही है। ऐसी वारदातों को रोकने के लिए गश्त और बढ़ाई जाएगी।