ताला-चाभी वाले ने हथियार
बनाकर बेचे, पुलिस ने पकड़ा!
- आरोपी के कब्जे से 7 अवैध हथियार व कारतूस बरामद
इंदौर। क्राईम ब्राँच टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि कोतवाली क्षेत्र मे एक व्यक्ति अवैध हथियारों खेप, बेचने के लिए घूम रहा है। सूचना पर टीम ने कोतवाली पुलिस के साथ साझा कार्रवाई करते हुए वेयर हाउस रोड पर पावर हाउस के सामने से सिकलीगर के जैसे दिखने वाले एक संदेही व्यक्ति को पकड़ा!
पकडे गए संदेही ने अपना नाम जौहर उर्फ अशोक पिता मेहरसिंह टकराना जिला बड़वानी का होना बताया। आरोपी की मौके पर संदेह के आधार पर तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 7 अवैध देशी 12 बोर कट्टे तथा एक कारतूस बरामद हुआ। आरोपी के विरूद्ध अवैद्य हथियारों की तस्करी के संदंर्भ में थाना सेंट्रल कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी जौहर उर्फ अशोक ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वह ताला चाबी बनाने का काम करता है। बचपन से ही पिस्टल एवं अन्य प्रकार के हथियार बनाने की जानकारी भी रखता है। गत 2 माह से उसने ताला-चाभी की आड़ में हथियार बनाकर अपराधिक किस्म के लोगों को बेचे हैं। उसने बताया कि फोन पर तय हुये सौदे के अनुसार वह खुद ही लोगों तक हथियार पहुँचाने का काम करता था।