शहर में विजयादशमी पर एक ओर जहां दशहरा उत्सव समितियों ने रावण के पुतले का दहन किया। वहीं परदेशीपुरा के अर्जुनसिंह गौहर नगर स्थित रावण मंदिर पर दशानन की विजयदशमी पर्व पर पूजा की गई। इसी कड़ी में सुबह रावण को देवता मानकर भक्तों ने हवन अनुष्ठान किए। रावण भक्त मंडल के प्रमुख महेश गौहर ने रावण के पुतले जलाने को लेकर प्रतिबंध की मांग करते हुए याचिका भी दायर की है। इस मंदिर पर प्रतिवर्ष रावण के दर्शन कई राज्यों से भक्तगण आते हैं।
शहर में विजयादशमी पर एक ओर जहां दशहरा उत्सव समितियों ने रावण के पुतले का दहन किया।