रुपए लिए फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं कराई!
रुपए लिए फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं कराई!

  इंदौर। एक व्यक्ति के साथ उसके दोस्त ने ही फ्लेट के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी कर दी। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है। मामला रावजी बाजार थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि लक्की वर्मा निवासी मालीपुरा ने गत 17 मई थाने में शिकायत दर्ज करवाई। लक्की ने आरोप लगाया कि राजस्थान के सीकर के रहने वाले नीलू जांगिड़ ने उसके साथ छल किया है। वह लखदातार अपार्टमेंट सर्वसंपन्न नगर इंदौर में रहता था। पांच-छह सालों से नीलू से लक्की का परिचय हुआ था। नीलू को पैसों की जरूरत थी तो उसने लक्की से संपर्क किया और कहा कि मेरे फ्लैट के बदले पैसे दे दो। उसने लिखापढी भी कर दी। दो बार में उसे साढ़े आठ लाख रुपए दिए। रजिस्ट्री की बारी आई तो आनाकानी करने लगा। लक्की को शंका हुई तो जानकारी ली। इसमें पता चला कि फ्लैट नीलू के साथ प्रकाश जांगिड़ के नाम संयुक्त मालिकी हक का है। नीलू ने बाले-बाले सौदा कर दिया और अब रजिस्ट्री में आनाकानी करने लगा। पुलिस ने मामले में शिकायत की जांच के बाद नीलू पर प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि जल्दी ही उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।