रजिस्ट्रार ऑफिस की बिजली फिर कटी 
रजिस्ट्रार ऑफिस की बिजली फिर कटी

इंदौर। सरकार को करोडों का राजस्व कमाकर देने वाले एमओजी लाईन स्थित रजिस्ट्रार ऑफिस का बिजली कनेक्शन बिजली कंपनी ने फिर काट दिया। कंपनी ने पहले साढे तीन लाख का गलत बिल दिया था, आज उसे सुधारकर एक लाख रुपए का संशोधित बिल दिया गया और बिजली काट दी। रजिस्ट्रार ऑफिस में जनरेटर की सुविधा न होने से सारे कंप्यूटर ठप हो गए और काम भी रुक गया। इस कारण वहाँ रजिस्ट्री और अन्य कार्य करवाने आए लोग परेशान हो गए। इसके बाद वहाँ मौजूद करीब 50-60 लोग बिजली कंपनी के ऑफिस पहुंचे और उन्हें समझाया कि जन सुविधा वाले सरकारी ऑफिस की बिना सूचना के बिजली नहीं काटी जा सकती! इसके बाद अधिकारियों ने सप्लाई चालू की। इससे पहले भी इस ऑफिस की बिजली काटी जा चुकी है।