पूरे शहर में शुरू होगा ई-पुलिस थाना एप
इंदौर। किराएदारों की जानकारी आनलाइन देने व लेने की मंशा से शुरू की गई ई पुलिस थाना ऐप की शुरुआत तेजाजी नगर में एक पखवाड़ा पहले की गई थी। इसका बेहतर प्रतिसाद मिलने के बाद अब इसे शहर के अन्य थानों पर शुरू किया जाएगा, ताकि मकान मालिकों को राहत मिल सके। अभी तक किराएदारों की जानकारी का काम मेन्युअल हो रहा है। कागज के आवेदन पर मेन्युअल जानकारी देने के बाद पुलिस को किराएदार की जानकारी लेने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है। कई बार आवेदन गुमने, फटने पर स्थिति विकट बन जाती है। ऐसे में कई बार किराएदार वारदात को अंजाम देकर भाग जाता है और पुलिस के सामने संकट बन जाता है। इस समस्या को हल करने के लिए ई पुलिस थाना ऐप शुरू किया गया था। अब तक ऐप के जरिए संबंधित थाना क्षेत्र में 100 से अधिक आवेदन आ चुके हैं, जिनकी जांच आनलाइन की जा रही है।
पूरे शहर में शुरू होगा ई-पुलिस थाना एप