'मेग्निफिसेंट एमपी' को जीरो वेस्ट करने की तैयारी  
'मेग्निफिसेंट एमपी' को जीरो वेस्ट करने की तैयारी  

इंदौर। आयुक्त आशीष सिंह ने 18 अक्टूबर को होने वाले 'मेग्निफिसेंट एमपी' इन्वेस्टर्स समिट 2019 के संबंध में सिटी बस ऑफिस में समीक्षा बैठक की। बैठक में अपर आयुक्त एसकृष्ण चैतन्य, आदिति गर्ग, देवेन्द्र सिंह, एमपीएस अरोरा, वीरभद्र शर्मा, संदीप सोनी समेत सभी झोनल अधिकारी, विभाग प्रमुख व अन्य उपस्थित थे। 
  समीक्षा बैठक के दौरान आयुक्त ने निर्देश दिये गये कि प्रस्तावित मेग्निफिसेंट एमपी इन्वेस्टर्स समिट 2019 जीरो वेस्ट इवेन्ट होगा! इस आयोजन के दौरान निकलने वाले गीले कचरे का समारोह स्थल पर ही खाद बनाकर और सूखे कचरे को रिसायकिल किया जाकर प्रस्तावित आयोजन की स्वच्छता की दृष्टि से जीरो वेस्ट साबित किया जाएगा। इसके लिए संबंधित अधिकारियो व एनजीओ के प्रतिनिधियो को आवश्यक व्यवस्थाऐं करने हेतु दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही आयुक्त द्वारा इन्वेसटर्स समिट के तहत एरोड्रम रोड से काॅरिडोर होते हुए, समारोह स्थल बीसीसी तक, बीआरटीएस रोड, रिंग रोड व शहर के प्रमुख रोड व चैराहो पर गुणवत्तापुर्ण पेचवर्क का कार्य करने के भी निर्देश दिए गए। साथ ही सफाई व्यवस्था, ग्रीनरी, विद्युत सज्जा व जहां-जहां रंग-रोगन किया जाना आवश्यक है उसको समय सीमा में पूर्ण करने के भी निर्देश दिए गए। साथ ही उक्त क्षेत्र में सडक किनारे फुटपाथो को व्यवस्थित करने के साथ-साथ सडक किनारे लगे लिटरबीन को भी व्यवस्थित करने जहां रोड पर अतिक्रमण है वहां हटाने के संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिए।