मरीजों को एमवाय अस्पताल में मिलेगी कई नई सुविधाएं
मरीजों को एमवाय अस्पताल

में मिलेगी कई नई सुविधाएं

  इंदौर। इंदौर से विधानसभा क्षेत्र क्रमांक तीन के विधायक आकाश विजयवर्गीय ने एमवाय अस्पताल का मुद्दा उठाया था। उनके क्षेत्र में ही प्रदेश का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल एमवाय आता है, जहां रोजाना सैकड़ों की संख्या में मरीज इलाज कराने आते हैं। लेकिन, यहाँ सुविधाएँ नदारद हैं। 

   प्रदेश का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल ही खुद सरकार की अनदेखी के चलते बीमार है। इस कारण लोगों को इसका कोई फायदा नहीं मिल पाता है। विधायक आकाश विजयवर्गीय ने इसी विषय को दमदारी से विधानसभा में रखा और एमवाय अस्पताल का सालाना बजट बढ़ाने की मांग की ताकि कई नई स्वास्थ सेवाए शुरू की जा सके। जब उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया गया तो आकाश विजयवर्गीय ने स्वास्थ मंत्री से मिलकर अपनी बात रखी जिसके बाद उन्हें जल्द बजट बढ़ाने का वादा मंत्री ने किया है। अगर आकाश विजयवर्गीय एमवाय अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं ठीक कराने में सफल रहे तो इसका फायदा उन्हें आगे मिलेगा। क्योंकि प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल होने के कारण सभी जिलों से यह मरीज आते हैं, जिन्हें सही उपचार मिलने पर इसका सीधा फायदा राजनैतिक क्षेत्र में मिला है। तुलसी सिलावट , सज्जन सिंह वर्मा, प्रेमचंद गुड्डू , महेंद्र हार्डिया, कांतिलाल भूरिया  सहित कई नेता है जिनका राजनैतिक कद बढ़ाने में इसी अस्पताल का योगदान रहा है। कई नेताओं ने आपका एक प्रतिनिधि ही एमवाय अस्पताल में नियुक्त किया हुआ है जो उनके क्षेत्र से आए लोगों की मदद करते हैं। क्योंकि किसी भी मरीज की मदद होने पर पूरे गांव मे नेताजी की वाहवाही होती है। अब आकाश ने एमवाय का कार्ड खेलकर दिखा दिया है कि वो भी जल्द इसी एमवाय अस्पताल की व्यवस्था चाक-चौबंद करके अपना राजनैतिक कद बढ़ाने वाले हैं। ऐसे में एमवाय अस्पताल से लोगों की मदद कर अपनी दुकानदारी चलाने वाले कई नेताओं की दुकान खतरे में है।