लोडिंग बसें शहर में घुस रही 

लोडिंग बसें शहर में घुस रही 
  इंदौर। शहर के ट्रेवल्स की बसों को लोडिंग सामान नहीं ले जाने के निर्देश आरटीओ ने पिछले दिनों जारी किए थे। आरटीओ निर्देश जारी करने के बाद उस पर अमल कराना भूल गया है। ट्रैफिक पुलिस भी निष्क्रिय बनी हुई है, जिसके चलते बस संचालकों के हौसले बढ़ गए हैं। वे जमकर लोडिंग वाहन लेकर शहर में प्रवेश कर रहे हैं। आरटीओ के स्पष्ट आदेश हैं कि ट्रेवल्स की बसों में ओवरलोडिंग नहीं किया जाएगा। आदेश का बस संचालकों ने कुछ दिन पालन भी किया, मगर बाद में आरटीओ ने बसों पर कार्रवाई करने से मुंह मोड़ लिया। परिणाम यह हुआ की लगभग हर बसों की छतों पर हजारों किलो लोडिंग सामान रखा रहता है और वह बिना किसी कार्रवाई के शहर में प्रवेश कर जाती है। न तो आरटीओ और न ट्रेफिक पुलिस को दिखाई देता है। सबसे ज्यादा ख़राब स्थिति रिंग रोड के बंगाली चौराहा की है, जहाँ ओवर ब्रिज के कारण मुख्य मार्ग बंद है और सर्विस रोड पर बसों  जाम लगता है।