केवल आपरेटर युवराज सिंह चौहान हत्याकांड,

केवल आपरेटर युवराज सिंह चौहान हत्याकांड,


व्यावसायिक रंजिश में दीपक तंवर ने करवाई हत्या
चार आरोपी नामजद, करीब 35 लोगों से पूछताछ
प्रेस वार्ता में मुख्य आरोपी दीपक को जी कहकर एसपी ने किया संबोधित


मन्दसौर। विश्व हिंदू परिषद के नेता युवराज सिंह चौहान हत्याकांड के मामले में गुरुवार को मंदसौर एसपी हितेश चौधरी ने प्रेस वार्ता कर खुलासा किया। उन्होंने व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा में रंजिशवश हत्या किए जाने की बात कही है। चौधरी ने बताया कि दीपक पिता जीवन तवर इस वारदात का मास्टरमाइंड है, उसने तीन शूटरों अंकित तंवर पिता अशोक तंवर,नागेश उर्फ लाला पिता दिनेश एवं फैजान पिता मुजफ्फर को भेजकर मृतक युवराज सिंह चौहान की हत्या करवाई। पुलिस ने दीपक सहित तीनों शूटर के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज किया है। अब तक मामले में करीब 35 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है, फिलहाल सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। एसपी चौधरी ने कहा कि मृतक और मुख्य षड्यंत्र करता दीपक तंवर के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आए हैं। अन्य आरोपियों के रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं। प्रेस वार्ता में एसपी चौधरी ने मुख्य आरोपी दीपक तंवर को पहली बार मे जी कहकर संबोधित किया।