कार चोर गिरोह के तीन साथियों  तलाश में पुलिस गुजरात गई!
कार चोर गिरोह के तीन साथियों 

तलाश में पुलिस गुजरात गई!

  इंदौर। शहर से महंगी कारें चुराकर उन्हें गुजरात में ठिकाने लगाकर लाखों के वारे न्यारे करने वाले शातिर चोर गिरोह के चार सदस्यों के गिरफ्त में आने के बाद इनके तीन साथियों की तलाश की जा रही है। पुलिस को शंका है कि वे तीनों गुजरात में हो सकते हैं। इसके चलते वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एक टीम वहां पर पहुंचाई गई है। उधर, पुलिस ने गिरफ्त में आए आरोपियों की निशानदेही पर अब तक साढ़े तीन करोड़ रुपए कीमत के 24 वाहन बरामद किए हैं। 
  पूर्वी क्षेत्र के एसपी मोहम्मद युसूफ कुरैशी ने बताया कि जिन तीन चोरों नईम, सद्दाम और तौसिफ को पुलिस ने पकड़ा है, उन्होंने 2018-19 में दो दर्जन कारें चुराई थी, जिनमें से 16 गोधरा में, मुजस्सिम को 3, इरफान निवासी बड़वाली चौकी व 2 कारें इमरान शाह को बेची थी। पूछताछ में मुजस्सिम ने बताया कि उसने नवाब से खरीदी 12 कारें इम्तियाज डाहिया (गुजरात) को बेच दी, बाकी चार उसके घर रखी है। पुलिस इम्तियाज की तलाश कर रही है। उससे करीब 18 गाडिय़ां मिलने की उम्मीद है। एक पार्टी उसकी तलाश में गुजरात भेजी गई है। एसपी ने बताया कि इंदौर में चोरों ने भंवरकुआ, रावजी बाजार, सदर बाजार, एमजी रोड, पंढरीनाथ, सेंट्रल कोतवाली के अलावा देवास से भी कारें चुराई हैं। गुजरात में मारुति इको की कार टैक्सी में डिमांड है, इसके चलते गिरोह के निशाने पर मुख्यत: ईको कारें रहती थी। पुलिस ने जब वाहन चैकिंग में नईम को रोका तो उसके साथ चोरी की कार देखने आया मुजस्सिम भी था। उसने नईम को वापस गुजरात जाने के लिए छोडऩे को कहा था। पुलिस को देख उन्होंने गाड़ी पलटाई तो शक होने पर जवानों ने उन्हें पीछाकर पकड़ लिया। 

  पहले उत्तरभारत में चुनावों के चलते शहर से गाडिय़ां चोरी होती थी, जो वहां नंबर बदलकर प्रचार के साथ अपराधों में भी संलिप्त पाई गई थी। पिछले कुछ सालों से यह सिलसिला थम गया था! लेकिन, इस गिरोह के पकड़ाने पर पता चला कि गुजरात का भी कार चोर गिरोह दो साल से शहर में सक्रिय रहा। अधिकारियों के अनुसार अभी तक गिरोह से साढ़े तीन करोड़ के 24 वाहन बरामद हो चुके हैं। पुलिस को आशंका है कि गिरोह ने मध्यप्रदेश के साथ राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र में भी अपना नेटवर्क बना रखा। अफसरों का दावा है कि पूरे गिरोह को पकड़े जाने पर बड़ा खुलासा हो सकता है।