गोपाल भार्गव मामले की शिकायत  केंद्रीय निर्वाचन आयोग से होगी  
गोपाल भार्गव मामले की शिकायत 

केंद्रीय निर्वाचन आयोग से होगी  

झाबुआ। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि गोपाल भार्गव ने कुछ भी गलत नहीं कहा था! उन्होंने उसका स्पष्टीकरण भी दिया था। लेकिन, मध्यप्रदेश मे कांग्रेस की सरकार अपने तमाम हथकंडो का सहारा लेते हुए चुनाव जितना चाहती है। जो एफआईआर हुई है, वो भी गलत हुई है। हमने तय किया है कि हम इसकी शिकायत केंद्रीय निर्वाचन आयोग को करने जा रहे है। इसलिए इस तरह के हथकंडो से अगर कांग्रेस सोचती है कि वो चुनाव जीत जाएगी तो ये गलत है।
  राकेश सिंह ने यह बात जिला मुख्यालय पर झाबुआ विधानसभा उपचुनाव के लिए रखी गई भाजपा प्रभारियों व विस्तारकों की बैठक एवं नगर मंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मलेन के बाद पत्रकारों से हुए कही। 30 सितंबर को नेता प्रतिपक्ष भार्गव द्वारा झाबुआ मे अपने भाषण के दौरान विधानसभा चुनाव को भारत पाकिस्तान और कांग्रेस उम्मीदवार को पाकिस्तान समर्थित कहे जाने के बाद गोपाल भार्गव पर दर्ज कि गई एफआईआर के सवाल के जवाब में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि चुनाव मे सरकार के नौ मंत्री लगे हुए हैं, यह हमारी ताकत है। इस सरकार के जितने मंत्री जनता के सामने आएंगे, जितनी बार मुख्यमंत्री जनता के सामने आएंगे उतनी बार जनता को ये याद आएगा कि इस सरकार ने चुनाव के पहले जो वादे मध्यप्रदेश की जनता से किए थे, उनमे से एक भी पूरा नहीं किया। न किसानों से साथ भी न्याय नहीं किया। कहा था कि कर्जा माफ करेंगे, पर कर्जा माफ नहीं हुआ। युवाओं से कहा था बेरोजगारी भत्ता देंगे, वो भत्ता भी नहीं दिया और उनको धोखा दिया। सिंह ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि विशेष रूप से हमारे आदिवासी भाई बहनों के साथ भी अन्याय किया है। गरीब जनता के हित की जितनी भी योजनाएं हैं, जो मध्यप्रदेश की सरकार ने शिवराजसिंह के नेतृत्व वाली सरकार के रहते हुए जो योजनाएं चल रही थी, उन सभी योजनाओं को उन्होंने बंद कर दिया। इस कारण जनता में कमलनाथ सरकार के प्रति भारी असंतोष है। लेकिन, कांग्रेस को ये लगता है कि मैनेजमेंट के आधार पर खरीद फरोख्त करते हुए वो यहां चुनाव जीत जाएंगे, तो वे गफलत में हैं। जनता कमर कसकर तैयार बैठी है उनको सबक सिखाने के लिए! भाजपा के बागी उम्मीदवार के सवाल पर उन्होने कहा कि कोई बागी नहीं हैं, सभी भारतीय जनता पार्टी के साथ है। भाजपा चुनाव जीतने जा रही है।