डिस्प्ले बोर्ड लगेगा, पता चलेगा शहर का मौसम! 
डिस्प्ले बोर्ड लगेगा, पता चलेगा शहर का मौसम!

  इंदौर। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड हवा में धूल के कण, मौसम की आद्र्रता, उष्णता, बारिश का आंकड़ा सहित शहर की आबोहवा आदि बताने के लिए डिस्प्ले बोर्ड लगाएगा। बोर्ड लगाने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को दूरसंचार कंपनी ने इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध करा दिया। 

  विभाग के प्रभारी डीके वाघेला ने बताया कि अब तक शहर को वातावरण संबंधी सारी जानकारी एयरपोर्ट स्थित मौसम कार्यालय से उपलब्ध कराई जाती है। मौसम कार्यालय केवल बारिश व दिन-रात के तापमानों का आंकड़ा ही प्रदर्शित करता है। जबकि, हवाओं के रुख को नहीं बता पाता। प्रदूषित हवा कई बार स्वास्थ्य के लिए घातक साबित होती है। इसे देखते हुए शासन ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को डिस्प्ले बोर्ड लगाने के आदेश दिए थे। आदेश के परिपालन में कुछ माह पहले रीगल तिराहे स्थित डीआईजी आफिस के समीप डिस्प्ले बोर्ड लगाया गया था। बोर्ड लगाने के बाद इसकी सेवाएं लेने के लिए दूरसंचार कंपनी से इंटरनेट कनेक्शन की मांग की थी। तकनीकी कारणों से दूरसंचार कंपनी ने इंटरनेट कनेक्शन देने में असमर्थता जताई, जिसके चलते 11 लाख की लागत से तैयार डिस्प्ले बोर्ड हवा में धूल की जानकारी देने के बजाए खुद धूल खाने लगा। श्री वाघेला की मानें तो अब दूरसंचार विभाग ने कनेक्शन देने की हामी भर दी है। सबकुछ ठीक रहा तो आगामी दीपावली पर डिस्प्ले बोर्ड की सेवाएं शहरवासियों को मिलने लगेगी।