चार लापरवाह बिजली इंजीनियर निलंबित
इंदौर। मप्रपक्षेविविकं इंदौर के प्रबंध निदेशक विकास नरवाल ने इंदौर सिटी सर्कल के इंजीनियरों की बैठक शुक्रवार की शाम पोलोग्राउंड स्थित सभागार में ली। इस दौरान जुलाई, अगस्त और सितंबर माह के दौरान जहां श्रेष्ठ काम करने वालों को जमकर प्रशंसा भी मिली। कर्त्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने, अनुशासनहीनता पर चार इंजीनियरों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया। बैठक में प्रबंध निदेशक ने कहा कि उपभोक्ता सेवाओं के प्रति किसी भी स्तर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, कंपनी के प्रति समर्पण भाव से काम जरूरी हैं। इस दौरान कर्त्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने, अनुशासनहीनता उजागर होने पर मोहम्मद जुबैर खान जोन प्रभारी ओपीएच साउथ जोन, राजेश वर्मा जोन प्रभारी सुखलिया, रत्नेश सिंह यूनिवर्सिटी जोन और रूचि जैन तिलक नगर जोन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
चार लापरवाह बिजली इंजीनियर निलंबित