चार कार चोर पकड़ाए, चुराकर  गुजरात में बेचते, 12 कार जब्त 
इंदौर  में चार कार चोर पकड़ाए, चुराकर 

गुजरात में बेचते, 12 कार जब्त
  इंदौर। हीरानगर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक बढ़े अंतर राज्यीय कार चोर गिरोह को पकडऩे में सफलता हासिल की है। गिरफ्त में आए तीन आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी की एक दर्जन कारें बरामद कर ली हैं, जबकि एक दर्जन कारों के बारे में जानकारी निकाली जा रही है। गिरोह के तीन सदस्य अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस गुजरात जाने वाली है।
हीरानगर पुलिस ने बताया कि गुरुवार रात चन्द्रगुप्त मौर्य चौराहा पर वाहनों की चेकिंग के दौरान बापट चौराहे की ओर से आए एक बिना नंबर की कार चालक ने पुलिस को देखा गाड़ी वापस घुमा ली। संदेह होने पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा और पूछताछ की तो कार चोरी की होना पता चला।
पूछताछ में कार सवार नईम उर्फ नवाब पिता सलीम खान निवासी अंबावा गुजरात वर्तमान में सिंकदराबाद कॉलोनी खजराना ने बताया कि यह कार उसने रामबाग क्षेत्र से अपने साथी तोसिफ खान निवासी खजराना और सद्दाम पिता अनवर खान निवासी लंगापुरा आष्टा सीहोर के साथ मिलकर चुराई थी। यह कार उसने साथ में बैठै गोधरा गुजरात निवासी मुजस्सिम पिता मोहम्मद समोल को बेची थी। वे मुजस्सिम को कार सहित शहर से बाहर छोडऩे जा रहे थे।
आरोपी नईम ने बताया कि सद्दाम और तोसिफ के साथ उसने 2018 से अब तक करीब दो दर्जन कारें चोरी की हैं। अब तक वे मुजस्सिम को 16 गाडियां बेच चुके हैं। तीन कार नवाब के घर पर खड़ी हैं, वहीं दो गाडिय़ां खजराना में कार गैरेज चलाने वाले इरफान पिता अजीज खान नि. बडवाली चौकी इंदौर की गैरेज में खड़ी हैं। इसके अलावा दो कारें दोस्त इमरान पिता युनुस शाह निवासी हारून कॉलोनी खजराना के पास होना बताया। 
पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी मुजस्सिम ने 16 कारें खरीदना कबूला है। इसमें से 12 कारें मोडासा गुजरात में ऑटो गैरेज चलाने वाले इम्तियाज डाहिया को बेची थीं, वहीं चार गाडिय़ां गोधरा में बेचना बताया। मामले में पुलिस ने नईम, मुजस्सिम, इमरान पिता युनुस और इरफान पिता अजीज खान को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 12 चोरी की कारें बरामद की हैं। वहीं 12 कारें और जल्द बरामद करने की बात कही जा रही है। आरोपी सद्दाम और तोसिफ अभी फरार हैं नईम उर्फ नबाव पूर्व में भी ट्रक चोरी के अपराधों में गुजरात में बंद हो चुका है, फरार आरोपी तोसिफ और सद्दाम के विरुद्ध भी कई थानों में ऑपराधिक रिकॉर्ड दर्ज हैं।