बच्चों की बीमारियों के बारे में  जनसुनवाई 22 अक्टूबर को 
बच्चों की बीमारियों के बारे में 

जनसुनवाई 22 अक्टूबर को 

इंदौर। जिले में नवाचार करते हुये प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में चयनित विषय पर आवेदकों के लिए जनसुनवाई आयोजित की जा रही है। इसी सिलसिले में 22 अक्टूबर को बच्चों की बीमारियों के संबंध में जनसुनवाई की जाएगी। यह जनसुनवाई छावनी स्थित चमेलीदेवी, रेडक्रास डायग्नोस सेंटर में आयोजित होगी।
  इस जनसुवाई में 0 से 18 वर्ष आयु तक के बच्चों के  ह्दय संबंधी, थैलेसिमिया रोग संबंधी, जन्मजात विकृति, कटे-फटे होठ, तालु, भेंगापन.पैरों का टेढापन, जन्मजात खून /आयोडीन, की कमी, जन्मजात बुद्धि में कमी तथा अन्य गंभीर बीमारी संबंधी आवेदनों पर सुनवाई की जायेगी। इस जनसुनवाई में आवहान योजनान्तर्गत लिए जाने वाले प्रकरणों को भी चिन्हित किया जाएगा। इसी तरह 5 नवम्बर को भूमि तथा राजस्व संबंधी प्रकरणों के निराकरण के लिए एसडीओ वार जनसुनवाई होगी। इसमें लम्बित राजस्व संबंधी सभी प्रकरणों के संबंध में आवेदन लिए जाएंगे। उपरोक्तानुसार वर्ग, श्रेणीवार जनसुनवाई में प्राप्त समस्त आवेदनों के समाधान हेतु विशेष अभियान चलाया जाकर संतुष्टीपूर्वक निराकरण किया जाएगा। यदि कियान्वयन में किसी भी अधिकारी द्वारा लापरवाही बरती गई तो अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। राजस्व की सांवेर की जनसुनवाई में अपर कलेक्‍टर पवन जैन, देपालपुर की जनसुनवाई में अपर कलेक्टर बीबीएस तोमर एवं महू तथा हातोद अनुभाग की जनसुनवाई में संबंधित अनुविभागीय अधिकारी नेतृत्व करेगे। अपर कलेक्टर दिनेश जैन, कैलाश वानखेडे एवं अजय देव शर्मा इंदौर कलेक्टर कार्यालय में उपस्थित रहेगे।