बापट पर भी ट्रैफिक पुलिस तैनात!  
बापट पर भी ट्रैफिक पुलिस तैनात! 

इंदौर। शहर को स्वच्छता में नंबर वन की तरह ट्रेफिक में भी नंबर वन बनाने की कवायद में ट्रैफिक पुलिस जुट गई है। चौराहों पर जवानों के साथ स्कूली बच्चों की मदद ली जा रही है। अब ट्रेफिक पुलिस ने विजयनगर चौराहा से बापट चौराहा तक ट्रेफिक जवानों को तैनात किया है, जो बीच में आने वाले दो-तीन चौराहों की यातायात व्यवस्था को बेहतर ढंग से संचालित कर रहे हैं। पिछले दिनों रीगल चौराहा से पलासिया चौराहा को आदर्श मार्ग की संज्ञा दी गई, यहां यातायात सबसे सुदृढ़ चलता है। नियमों का उल्लंघन भी काफी कम होता है। सयाजी चौराहा से बापट चौराहा तक पुलिस ने किसी प्रकार का ट्रैफिक सिगनल नहीं लगाया है। स्पीड ब्रेकर भी नहीं है। इसका बेजा फायदा वाहन चालक उठाते हैं। खासकर, युवा वर्ग तेज गति से करतब दिखाते हुए वाहन दौड़ाते हैं, जिससे कई बार दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। इसी को ध्यान में रखते हुए ट्रेफिक पुलिस ने जवानों को तैनात कर दिया है। ये जवान सयाजी चौराहा, मेरियट होटल तिराहा तथा बापट चौराहा पर तैनात रहकर वाहन चालकों को नियंत्रित कर रहा है।