अवैध शराब का बढ़ता कारोबार 
अवैध शराब का बढ़ता कारोबार

गोविन्द राठौर, प्रदीप गुर्जर, 


इंदौर। शहर में आबकारी विभाग के सर्कल इंस्पेक्टर,संबंधित थाना और शराब कारोबारियों की साठगांठ से अवैध शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर होने लगा है। आम जनता को रात 10 बजे के बाद दूध मिले न मिले, लेकिन गली मोहल्लों में शराब जरूर मिल जाएगी।  कुछ इलाकों में तो अवैध शराब का कारोबार बहुत ज्यादा फैल गया है। शराब माफिया जनता के सामने ऐसा माहौल खड़ा कर देते हैं कि हर वर्ग का हर आदमी शराब पीने में लगा है।   
हैरानी की बात तो यह है कि जिम्मदार चंद रुपयों की लालच में इस जहर की परोसगारी में शामिल है और जिम्मेदारों की देख रेख में अवैध शराब बिकती भी है और उसका परिवहन भी होता। ये वही शराब तस्कर हैं, जिन्हें पिछले सप्ताह महू में पकड़ा था। लेकिन, जिम्मेदारों ने इन माफियाओं को बचा लिया। 'दैनिक स्वतंत्र' समय की टीम ने पहले भी इनके कारनामे प्रकाशित किए थे। लेकिन, प्रशासन के जिम्मेदारों ने दलाली की लाज रखी और शिकायतकर्ता के घर हमला करने वालों का साथ देते हुए शिकायतकर्ता का शिकार कर लिया! जिम्मेदारों में थाना प्रभारी किशनगंज रात में गश्त पर रहते हैं, लेकिन अपना मोबाईल इंगेज कर लेते हैं! क्या अवैध शराब बिक्री के खिलाफ बोलना गलत है या अवैध शराब बिकना सही है? राऊ थाना क्षेत्र में तो ये आलम है कि सफेद कलर की बोलेरो कार जिसका नम्बर एमपी 09 7016 से रातभर अवैध शराब का परिवहन उन ठिकानों पर किया जाता है, जहां इन्होने साठगांठ करके अपने अड्डे बना रखे हैं। राऊ सर्कल के आसपास के सभी ढाबो पर इसी बोलेरो कार से शराब का परिवहन होता है। लेकिन, पुलिस की चेकिंग में ये बोलेरो अभी तक नही पकड़ाई! क्या राऊ पुलिस आपनी जिम्मेदारियां भूल गई है? भ्रष्टाचार में डूबी राऊ पुलिस सूचना देने वाले पर कार्यवाही की धमकी देने से भी नहीं चूक रही! 







 

थाना राजेन्द्र नगर


1) इस थाना क्षेत्र के सिलिकॉन सिटी में मराठी मोहल्ले से अवैध दारू का बहुत लंबा व्यापार है लेकिन जिम्मेदार देख कर अनदेखा करते है 

(2) खेड़ली देसी, अंग्रेजी और कच्ची


(3)  केट रोड़  देसी अंग्रेजी 


थाना क्षेत्र राऊ का कहना है कि शिकायतकर्ता को पिछले एक माह से कार्यवाही आश्वासन दे रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मैं कार्यवाही तो करूँगा! लेकिन, शराब कारोबार भी शिकायत करने आने वाले पर एफआईआर भी करूँगा! ये उनकी स्पष्ट धमकी है। शिकायत करने वाले का नंबर ब्लेक लिष्ट में डाल दिया गया। है 

एलआईजी थाना क्षेत्र


1. झूलेलाल नगर देशी अंग्रेजी और कच्ची

2 . नेहरु नगर ,देशी अंग्रेजी ओर कच्ची 

3. संजय नगर देसी अंग्रेजी ओर कच्ची 

4 श्रमिक कालोनी देशी अंग्रेजी 

5 श्मशान के सामने में रोड़ देशी अंग्रेजी 


6 बल्ले बल्ले ढाबा देशी अंग्रेजी


7 अनमोल ढाबा देशी अंग्रेजी 

थाना किशनगंज महू


(1) वेटनरी कॉलेज के पास। 

(2) रशिया ढाबा देशी अंग्रेजी। 

(3) राजपूत ढाबा अंग्रेजी। 

(4) भगवती ढाबा अंग्रेजी देशी।  

(5) मेडीकेपस कॉलेज के आसपास के पूरे क्षेत्र में देसी अंग्रेजी जैसे सब्जी का मार्किट हो ऐसा दुकान दुकान पर शराब मिल जाएगी। 


(6) ग्राम उमरिया के तीन जगह(ठिये)से अवैध शराब की तस्करी बतादे की सरदारपुर झाबुआ और धार के शराब माफिया इस क्षेत्र में सक्रीय है


(7) पिग्डम्बर में सूत्रों की माने तो पीथमपुर सगोर कुटी के शराब माफिया सरपंच बारिया को आधार बनाकर तस्करी करते है। 

थाना तेजाजी नगर


(1) मोरद माचला गाँव देशी अंग्रेजी और कच्ची। 


(2) हाइवे रोड़ के इर्द गिर्द केमिलकल से बनी ताड़ी वालो का खुला हुआ बाजार 3,से 4 हजार लोगों का रोज तांता लगा रहता है।