सिंगल यूज प्लास्टिक पर भी प्रतिबंध लगेगा! - एमआईसी की बैठक में मिलों की भूमि पर बने तालाबों के जीर्णोद्धार का फैसला 
सिंगल यूज प्लास्टिक पर भी प्रतिबंध लगेगा!

- एमआईसी की बैठक में मिलों की भूमि पर बने तालाबों के जीर्णोद्धार का फैसला
  इंदौर। महापौर मालिनी गौड़ की अध्यक्षता में महापौर सचिवालय पर मेयर इन कौंसिल की बैठक संपन्न हुई। बैठक में महापौर परिषद सदस्यगण, आयुक्त व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में प्रधानमंत्री द्वारा 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर स्वच्छता के संदर्भ में सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने के संबंध में विचार किया गया।  

  इंदौर में स्वच्छता की हैट्रिक के साथ ही इस वर्ष भी चौथी बार इंदौर स्वच्छता में इंदौर नंबन वन आए इसे दृष्टिगत रखते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंधित लगाने की सहमति दी गई। इसके लिए समय सीमा का भी निर्धारण करने पर चर्चा की गई। साथ ही शहर के विभिन्न जलस्त्रोतों के साथ ही शहर के मिलों की भूमि पर बने तालाबों को भी वर्षाजल पुनर्भरण योजना में सम्मिलित करते हुए उन्हें लेकर जीर्णोद्धार करने पर भी सहमति ली गई। इसके साथ ही जलवर्षा संचय हेतु नियमों के अंतर्गत उप नियम जलसंचय नियम 2019 निर्धारण कर लागू करने पर विचार किया गया। बैठक में इंदौर विकास योजना 2021 में प्रस्तावित मुख्य मार्गों के विकास की कार्ययोजना, हुकुमचंद मिल की उच्च न्यायालय में विचारधीन कंपनी पिटीशन के पारित आदेश के परिपालन में भूमि का भू उपयोग करने पर विचार हुआ। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत भूरी टेकरी, दुधिया, देवगुराडिय़ा, बड़ा बांगड़दा, बुधानिया एवं बड़ा बांगड़दा एक्सटेंशन में निर्माणाधीन आवासीय इकाईयों में लिफ्ट लगाने पर चर्चा की गई! गांधी हॉल परिसर कि विकास योजना के क्रियान्वयन के साथ शासकीय, निजी, सार्वजनिक, धार्मिक भवनों की छतों के वर्षा जल के संवर्धन के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए। खुले मैदान, बगीचों के वर्षाजल के पुनर्भरण के लिए ठेकेदारों इम्पेलेमेंट व वार्षिक दर निर्धारण के संबंध में, जलशक्ति मिशन अभियान के अंतर्गत रूफ टॉप वॉटर हार्वेस्टिंग कार्य संपन्न करने के लिए बजट मद जल अभिषेक एवं अन्य स्थान पर जलपुर्नभरण व्यय में पुनविनियोग करने, स्वच्छ भारत मिशन के डोर टू डोर कलेक्शन कार्य संपादन हेतु हेण्डहोल्डिंग सपोर्ट के लिए संस्थाओं को संयोजित करने आदि के साथ ही अन्य विषयों पर चर्चा कर निर्णय लिया गया।