पुतला दहन मामले पर सीएसपी  ने भाजपा के नेता को सलाह दी   
पुतला दहन मामले पर सीएसपी 

ने भाजपा के नेता को सलाह दी   

- सीएसपी की भाजपा नेता से बातचीत का ऑडियो वायरल 

इंदौर। कांग्रेस के नेताओं और मंत्रियों के आपसी विवाद में अब इंदौर के विजय नगर क्षेत्र के नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) हरीश मोटवानी भी उतर गए। उन्होंने भाजपा नेता मालवीय को स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट का पुतला दहन प्रदर्शन को विधिवत करने की सलाह दी है। उनकी बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।  

   टेलीफोन पर बातचीत करते हुए उनका कहना था कि भाजपा का अनसूचित जाति मोर्चा यदि पूर्व विधायक राजेश सोनकर के नेतृत्व में पुतला दहन करना चाहता है तो घोषणा करके करे। क्योंकि, पुलिस की मजबूरी है कि नियम के तहत प्रदर्शन न करने गिरफ़्तारी करना पड़ेगी। सीएसपी हरीश मोटवानी के स्थानीय भाजपा नेता से बातचीत के का कथित ऑडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने से हड़कंप मच गया। क्योंकि, सीएसपी ने बातचीत में भाजपा का पक्ष लेते हुए कांग्रेस के मंत्रियों और नेताओं के बारे में गलत टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कई नेता और मंत्री लड़ रहे हैं। आप लोग पुतला दहन में जल्दबाजी क्यों कर रहे हो! आराम से 4 दिन बाद 5-7 के एक साथ पुतले जला देना। उन्होंने प्रदर्शन को विधिवत करने की सलाह देते हुए भाजपा नेता मालवीय से कहा कि वे भाजपा के नगर अध्यक्ष को विश्वास में लेकर ये प्रदर्शन करें। क्योंकि, आप लोग जो कर रहे हो, उससे गोपी नेमा सहमत नहीं हैं। मोटवानी इस बातचीत में एक तीर से कई शिकार करते नजर आ रहें हैं। एक तरफ तो वे भाजपा को सपोर्ट करते लग रहे हैं, दूसरी तरफ कांग्रेस की अंतरकलह का शब्द चित्रण करते हुए कुछ दिन बाद बड़े प्रदर्शन के लिए उकसा भी।  बातचतत में उन्होंने भाजपा नगर अध्यक्ष गोपी नेमा की महत्ता का भी बखान किया और मालवीय को उन्हें विश्वास में लेने की सलाह भी दी।