छह आँख के अस्पतालों की जांच, एक का ओटी बंद!
इंदौर। आई हास्पिटल में पिछले दिनों हुई गड़बड़ी के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छह अस्पतालों की जांच की थी। इस दौरान एक अस्पताल का ऑपरेशन थिएटर (ओटी) भी बंद किया था। एक बार फिर सोमवार से छह अस्पतालों की जांच की गई। गड़बड़ी उजागर होने के बाद शहर के अन्य आंखों के अस्पतालों की जांच की जा रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने एमओजी लाइन्स स्थित इंदौर आई हास्पिटल के डायरेक्टर और एक अन्य डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। शहर के अन्य अस्पताल में दोबारा से ऐसा न हो, इसके लिए विभाग की टीम आंखों के अस्पतालों का निरीक्षण करने में लगी हुई है। अब तक एक अस्पताल में बड़ी खामियां मिली, जिसके चलते उस अस्पताल के ओटी को बंद करवा दिया गया। इंदौर आई हास्पिटल के पीडि़तों को धार रोड स्थित चोइथराम नेत्रालय भेजा गया था। यहां से पांच मरीज चेन्नई भेजे गए थे। ये सभी मरीज हास्पिटल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। अब ये मरीज डॉक्टर द्वारा बताई गई तय तारीख पर नेत्रालय आते हैं और ट्रीटमेंट करवाते हैं। जिस मरीज को नकली आंख लगना है वह भी संभवतया चोइथराम नेत्रालय से ही लगाई जाएगी। शहर के आँखों के अस्पतालों की जांच शुरू की गई है। जांच करने वाली टीम अस्पताल की व्यवस्थाओं के साथ ही अस्पताल का रिकार्ड भी देखती है, इसमें सबसे खास कल्चर रिपोर्ट रहती है। कल्चर रिपोर्ट नहीं होने पर कोई भी अस्पताल मोतियाबिंद का आपरेशन नहीं कर सकता है।