भूमाफिया जफर खान को अब ईडी और आयकर भी घेरेगा
इंदौर। अवैध कालोनी बसाकर प्लॉट काटकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले कुख्यात भूमाफिया जफर ने पुलिस ने रिमांड के दौरान कई राज उगले हैं। उससे चली पूछताछ के साथ ही उसके घर से बरामद किए गए जमीन संबंधित दस्तावेजों की जांच भी की जा रही है। वहीं इस अवैध काम में उसका साथ देने वालों पर भी पुलिस शिकंजा कसेगी। साथ ही पुलिस अब ईडी और आयकर विभाग को भी इसकी जानकारी देने की तैयारी कर रही है। इसके बाद यह दोनों विभाग भी जफर को घेरेंगे।
बताया जाता है कि पुलिस के हाथ कालोनाइजर जफर खान की जो डायरी लगी है उसमें करोड़ों रूपए के लेन देन की बात सामने आई है। वहीं उसने अपने इस गोरखधंधे में शामिल कई राजदारों के नाम भी बताए हैं। सिरपुर क्षेत्र में न्यू लक्ष्मीनगर,लक्ष्मीनगर,लक्ष्मीनगर एनएक्स, गीतानगर जैसी अवैध कालोनियां काटकर 1100 से ज्यादा प्लाट बेचने वाले मामूली से प्लंबर जफर खान को चंदननगर पुलिस ने रिमांड पर लिया है। उसे बीती रात क्राइम ब्रांच ने हिरासत में लिया था। नगर निगम द्वारा अवैध कालोनी काटने के एक मामले में उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ था जिसके बाद से ही वह फरार था। जफर के घर और आफिस पर टीआई विनोद दीक्षित ने दबिश दी तो यंहा रजिस्ट्रियों का जखीरा मिला। उधर, पुलिस अफसरों ने इस घोटालेबाज़ भूमाफिया की जानकारी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग को भी भेजने की भी तैयारी कर ली है। लोगों को सरकारी जमीनों पर प्लाट बेचकर हासिल की गई अवैध कमाई को जफर ने दूसरे राज्यो में इन्वेस्ट किया है।उसके गुजरात के कुछ शहरों में प्रॉपर्टी खरीदी की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने वहाँ के रजिस्टर कार्यालय से जानकारी मांगी है।जफर की संपत्ति की जानकारियां सामने आने के बाद उसकी जानकारी ईडी और आयकर विभाग को भी भेजी जाएगी।
बताया जाता है कि पुलिस के हाथ कालोनाइजर जफर खान की जो डायरी लगी है उसमें करोड़ों रूपए के लेन देन की बात सामने आई है। वहीं उसने अपने इस गोरखधंधे में शामिल कई राजदारों के नाम भी बताए हैं। सिरपुर क्षेत्र में न्यू लक्ष्मीनगर,लक्ष्मीनगर,लक्ष्मी