बदमाश ने बेसमेंट में खड़ी बाइक में आग लगाई
बदमाश ने बेसमेंट में खड़ी बाइक में आग लगाई

7 झुलसे, अपार्टमेंट में नहीं था अग्निशमन यंत्र  

 इंदौर। भाट मोहल्ले के रावजी बाजार इलाके में स्थित 'रूद्राक्ष अपार्टमेंट' में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई। नींद में सो रहे लोगों का धुआं के चलते दम घुटा तो वे जान बचाने के लिए छत की ओर भागे। हादसे में 7 लोग झुलस गए, इसमें दो की हालत गंभीर है। करीब 14 लोगों को अन्य उपायों से निकाला गया। मल्टी में लगे सीसीटीवी में एक बदमाश बेसमेंट में गाड़ी में आग लगाता नजर आया।
  एडीशनल एसपी अनिल पाटीदार ने बताया कि अपार्टमेंट में रात साढ़े 3 बजे के करीब आग लगने की सूचना मिली थी। आग से बेसमेंट में पार्किंग में खड़ी 7 गाडिय़ां जलकर खाक हो गईं। फायर बिग्रेड के आने तक आग काफी फैल चुकी थी। इससे बिल्डिंग में धुआं भर गया और बत्ती भी गुल हो गई। धुआं के चलते चलते ऊपरी मंजिल में रहने वाले लोगों का दम घुटने लगा। वे अपनी जान बचाने के लिए छत की ओर भागे। इसी दौरान पहुंची दमकल टीम ने पास की बिल्डिंग पर पहुंचकर रेस्क्यू कर 14 लोगों को छत से उतारा। यहां पर 8 परिवार रह रहे हैं। आग असामाजिक तत्वों ने लगाई थी, इसकी पुष्टि अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे से हुई है। कैमरे में एक युवक दोपहिया वाहन में आग लगाकर भागते हुए दिखाई दे रहा है।
 

बदमाशों ने लगाई आग 
  प्रारंभिक जांच में यहां लगे सीसीटीवी में एक्टिवा सवार तीन बदमाशों द्वारा आग लगाया जाना सामने आया है। इनमें से एक बदमाश ने बेसमेंट में खड़ी गाड़ी में आग लगाई, जिसके बाद अन्य आग अन्य गाडिय़ों तक पहुंच गई। बेसमेंट में मौजूद बिजली मीटर के में भी आग लग गई, जिससे पूरे मल्टी की बिजली गुल हो गई। फायर ब्रिगेड के एसआई अमरसिंह ने बताया कि बिल्डिंग में पार्किंग के पास से ही ऊपर जाने का रास्ता है। इस कारण लोग नीचे नहीं उतर पाए।

अग्निशमन नहीं था 

 अपार्टमेंट में सुरक्षा के लिए अग्निशमन यंत्र  नहीं होने से कई लोग हादसे के शिकार हुए हैं। आग लगने आधा घंटा बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुुंची थी। अग्निशमन यंत्र होता तो शायद लोगों को जलने से बचाया जा सकता था। पिछले दिनों सूरत के एक होटल में आग लगने के बाद निगम ने बड़े पैमाने पर शहर के अपार्टमेंट व हाइराइज बिल्डिंगों, कोचिंग संस्थानों की जांच कर आग से सुरक्षा के लिए अग्निशमन यंत्रों की जांच की थी। कई संस्थानों को नोटिस जारी किए थे कि वे सुरक्षा व्यवस्था माकूल रखे, बाद में हाईराइज बिल्डिंग के मालिकों को भी ताकीद दी गई थी, लेकिन किसी ने भी निगम के आदेश का पालन नहीं किया। निगम ने भी आदेश का पालन कराने में सख्ती नहीं अपनाई। इसी की परिणति है कि बुधवार-गुरुवार की अलसुबह रुद्राक्ष अपार्टमेंट में आग लग गई। 

लोगों ने बताया 
  वहां के रहने वाले आरएस मिश्रा ने बताया कि बिल्डिंग में सुरक्षा गार्ड तैनात रहता है। यहां तीन मंजिला भवन में 10 से अधिक परिवार निवास करता है। अपार्टमेंट के मालिक को हर माह हजारों रुपए मेंटेनेंस के दिए जाते हैं। अग्निशमन यंत्र लगाने की बात भी रहवासियों ने की, मगर कभी ध्यान नहीं दिया गया। यही कारण है कि आग लगने से जनहानि हुई है। आधा घंटा मुश्किल से निकला। गनीमत रही की कुछ रहवासियों ने सजगता दिखाते हुए बच्चों को बाहर निकाल लिया। यदि रहवासी सजग नहीं होती तो बड़ी जनहानि हो सकती थी।
फिर जांच में निकलेगी टीम
  कल की घटना के बाद निगम ने फिर गंभीरता दिखाना शुरू कर दी है। एक बार पुन: अमला अग्निशमन यंत्र की जांच के लिए निकलेगा। इस बार भवन मालिक को हिदायत नहीं देकर सीधे कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई में बिल्डिंग को अवैध भी माना जा सकता है। पुलिस को शिकायत भी कर सकते हैं। चालान भी बनाने पर विचार किया जाएगा।