अग्रसेन जयंती पर रंगारंग आयोजन की योजना
इंदौर। अग्रवाल महिला मंडल के तत्वावधान में महाराजा अग्रसेन की 5143वीं जयंती के उपलक्ष्य में 22 सितंबर से 24 सितंबर तक विभिन्न रंगारंग आयोजन किए जाएंगे। रविवार 29 सितंबर को महिला मंडल की बहनें राजवाड़ा से गांधी हॉल तक निकलने वाले केंद्रीय समिति के चल समारोह में भी भागीदार बनेंगीं। मंडल की अध्यक्ष प्रेमलता अग्रवाल, मंत्री निर्मला गर्ग एवं प्रमुख संयोजक शशि सिंघल ने बताया कि रविवार 22 सितंबर को जगन्नाथ नारायण वृद्धाश्रम में भोजन सेवा के साथ इन कार्यक्रमों का शुभारंभ होगा। सोमवार 23 सितंबर को मंडल की बहनों के लिए सुपर-30 फिल्म प्रदर्शन का आयोजन होगा। मंगलवार 24 सितंबर को तेली बाखल मल्हारगंज स्थित नारनोली अग्रवाल पंचायत ट्रस्ट भवन पर दोपहर 1 बजे से रंगारंग मेले का आयोजन रखा गया है जिसमें श्रीमती कृष्णा सिंघानिया एवं संतोष सिंघल के आतिथ्य में दीप प्रज्जवलन के बाद दोपहर 1.30 बजे ग्रैण्ड तंबोला, 1 से 2 बजे तक युवतियों एवं महिलाओं के लिए व्यंजन स्पर्धा सहित अनेक दिलचस्प कार्यक्रमों के बाद सांय 7 बजे से भजन गायिका कंचन सोनी एवं उनकी मंडली द्वारा भजन संध्या होगी। रविवार 29 सितंबर को महाराजा अग्रसेन जयंती के मुख्य पर्व पर सभी बहनें राजवाड़ा से गांधी हॉल तक निकलने वाले जुलूस में शामिल होंगी।
अग्रसेन जयंती पर रंगारंग आयोजन की योजना