आधार कार्ड बनाने का काम अब बीएसएनएल में भी!    
आधार कार्ड बनाने का काम अब बीएसएनएल में भी! 

  इंदौर। शासकीय दस्तावेजों में प्रमुख स्थान रखने वाले आधार कार्ड का निर्माण अब बीएसएनएल के नेहरू पार्क स्थित कार्यालय में भी हो सके। वर्तमान में आधार कार्ड में त्रुटि सुधार का काम निगम के झोनल कार्यालय, बैंक, कलेक्टोरेट, पोस्ट ऑफिस में हो रहा है।
  दो साल पहले सरकार के आदेश पर बड़े पैमाने पर लोगों के कार्ड शिविर लगाकर सरकारी नुमाइंदों ने बनाए थे। उस दौरान आवश्यक दस्तावेजों को मांगा गया था। कार्ड बनकर  घर आए। इसके बाद सभी कार्डों में नाम, पता, जन्मतिथि, फोटो में गलती सामने आने लगी। सरकारी नुमाइंदों में गलत जानकारी संकलित कर कार्ड बनाकर सौंप दिए, जिसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है। हालत यह बन गए हैं कि 95 फीसदी से अधिक लोगों के कार्डों में त्रुटि है, जिनके सुधार का काम पिछले एक साल से चल रहा है, जो अभी तक खत्म नहीं हुआ। त्रुटि सुधार कार्य के प्रारंभिक दिनों में कतारें लगती थी। लोगों को 30 टोकन दिए जाते थे। आज भी टोकन मिलने के बाद त्रुटि सुधार कार्य हो रहा है। वहीं, शासकीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए अधिकारियों ने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अंकित कराने का दबाव डालना शुरू कर दिया है। एक बार त्रुटि सुधार कराने वाले को फिर टोकन लेकर लाइन में लग पड़ रहा है। आश्चर्य की बात है कि इतनी बड़ी संख्या में आधार कार्ड में त्रुटि के बावजूद शिविर लगाकर कार्ड बनाने वाले सरकारी नुमाइंदों पर कार्रवाई नहीं की गई। कार्ड बनवाने वालों को सेंटर संचालक गलत जानकारी देने की बात कहते हैं, जबकि कोई भी कार्डधारक गलत जानकारी नहीं देता।